Cracks In INDIA Alliance? राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव के बीच I.N.D.I.A. गठबंधन का भविष्य कैसा होगा, इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बिजावर विधानसभा सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की है, जहां समाजवादी पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार ने 2018 का चुनाव जीता था. बिजावर सीट को लेकर अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तीखी हो गई है और इसकी आंच INDIA गठबंधन तक पहुंच गई है.
दरअसल, मध्य प्रदेश चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच चर्चा हुई. सपा ने मध्य प्रदेश में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा था. सीटों के बंटवारे की चर्चा के बीच यहां तक कहा गया कि गठबंधन लगभग पूरा हो चुका है. इस बीच कांग्रेस ने 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बिजावर सीट से भी एक उम्मीदवार का नाम शामिल है. कांग्रेस के इस कदम के बाद सपा ने मोर्चा खोल दिया है.
सीट बंटवारे पर हुई तल्खी पर क्या बोले अखिलेश?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कांग्रेस को ये तय करना होगा कि गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर चलेगा या राज्य स्तर पर. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अगर अभी राज्य स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ तो भविष्य में भी कोई गठबंधन नहीं होगा. अखिलेश ने तल्ख लहजे में कहा कि दोपहर 1:00 बजे तक सीटों पर चर्चा चलती रही लेकिन कोई समाधान नहीं निकला? कांग्रेस को उस तरह से जवाब देना चाहिए जैसा वो चाहती है।’
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राज ने क्या जवाब दिया?
सपा नेता के बयान के बाद दोनों पार्टियों के बीच तल्खी बढ़ गई है. अखिलेश की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मध्य प्रदेश में मतदाता हाथ का पंजा जानता है न की साइकिल को. वहां चुनाव प्रचार केवल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होता है। उन्होंने कहा कि सपा को मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. अजय राय ने कहा कि मध्य प्रदेश में सपा का केवल एक विधायक है और वो भी भाजपा में शामिल हो गया है.
उत्तराखंड में उपचुनाव का जिक्र करते हुए भी अजय राय ने सपा को घेरा. उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में सपा ने प्रत्याशी उतारा और भाजपा जीत गयी. मध्य प्रदेश में भी आप (अखिलेश यादव) चाहते हैं कि बीजेपी जीते और कांग्रेस हारे.
राजभर इस मुद्दे पर क्या बोले?
सभासपा के नेता ओपी राजभर ने भी सपा और कांग्रेस के बीच चल रही तल्खी पर बयान दिया। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव कभी गठबंधन के सिद्धांतों पर नहीं चल सकते। उन्होंने अखिलेश को बीजेपी की बी टीम बताते हुए कहा कि एसपी ने जानबूझकर कांग्रेस को उत्तराखंड में हराया था और अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस को हराकर बीजेपी को जिताना चाहती है.
जैसे-जैसे दोनों पार्टियों के बीच दरार बढ़ रही है उससे सवाल उठ रहे हैं कि INDIA गठबंधन का भविष्य क्या होगा?
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c