Firing on Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान पर फायरिंग, पैर में लगी गोली

Share

firing on imran khan
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर फायरिंग, दोनों पैरों में लगी गोली

पाकिस्तान के वज़ीराबाद इलाके में आज़ादी मार्च के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर फायरिंग हुई है। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ARY NEWS के मुताबिक इस हमले में इमरान ख़ान घायल हुए हैं। इमरान खान के दोनों पैरों में गोली लगी है। उन्हें लहूलुहान हालत में उनके गार्ड्स ने लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है।

हमले में पूर्व मंत्री समेत कई लोग घायल

इस हमले में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फैसल जावेद और PTI नेता अहमद चट्ठा को भी गोली लगी है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

इमरान को 2 हमलावरों ने कंटेनर के पास जाकर गोली मारी

बताया जा रहा है कि इमरान खान को 1 हमलावर ने निशाना बनाया। हमलावर ने इमरान खान के कंटेनर के पास जाकर फायरिंग की। एक आरोपी ने इमरान खान पर ऑटोमैटिक वेपन से गोली चलाई। इस दौरान वहां खड़े पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसका हाथ पकड़ कर हवा में उठा दिया जिससे वो और फायरिंग नहीं कर पाया। इसके बाद इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स का नाम फैज़ल बट बताया जा रहा है।

हमले के बाद इमरान ख़ान ने जारी किया बयान

इमरान खान ने उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने मुझे नई ज़िंदगी दी है। उन्होंने कहा है कि वो अब पूरी ताक़त से इस लड़ाई को लड़ेंगे। आपको बता दें कि गोली लगने के बाद इमरान खान ने मुट्ठी बांध कर लोगों का अभिवादन किया। वो गोली लगने के बाद अपनी ताकत जुटाते हुए देखे गए।

AK-47 से की गई फायरिंग- पूर्व मंत्री फवाद चौधरी 

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों ने AK-47 गन से गोली मारी गई है। माना जा रहा है कि इमरान खान पर फायरिंग एक आतंकवादी हमला था जिसमें उनके दोनों पैरों में गोली लगी है।

पाक पीएम शहबाज़ शरीफ ने हमले की निंदा की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने सख्त लफ्ज़ों में इमरान खान पर हुए इस हमले की निंदा की है। उन्होंने इस घटना पर आंतरिक मामलों के मंत्री से तुरंत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। उन्होंने ईश्वर से इमरान खान की सेहत में सुधार की दुआ मांगी है। शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान की राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *