राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव लडूंगा और चुनाव के लिए नामांकन भरूंगा। गहलोत ने कहा कि देश के जैसे हालात हैं उनमें प्रतिपक्ष का मजबूत होना ज़रूरी है।
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "It's decided that I'll contest (for the post of Congress President). I'll fix the date soon (to file his nomination)." pic.twitter.com/oZkbEL23le
— ANI (@ANI) September 23, 2022
राजस्थान में सीएम पद का फैसला करेगा आलाकामान
गहलोत के चुनाव लड़ने का एलान करने के साथ ही राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला भी आलाकमान पर छोड़ दिया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में क्या होगा इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। गहलोत अब तक ये कहते आए हैं कि वो राजस्थान को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने हाल में ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की और दोनों को ये समझाने की कोशिश की कि वो राजस्थान का सीएम रहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभालना चाहते हैं।
ये भी पढ़िए : राहुल गांधी (Rahul) ने साधा PM मोदी के दोस्त गौतम अदानी (Adani) पर निशाना
सचिन पायलट का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता हुआ साफ
माना जा रहा है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने एक व्यक्ति, एक पद का हवाला देते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कही है। इसी कड़ी में राहुल गाधी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी उदयपुर घोषणापत्र से बंधी हुई है। उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत को पास किया गया था।
“What we have decided in Udaipur, is a commitment of the #Congress. And I expect that commitment will be maintained.” #RahulGandhi breaks silence on one-person-one-post rule amid reports of #AshokGehlot in no mood to cede CM post to rival #SachinPilot. pic.twitter.com/3lLcLQQEFK
— Mojo Story (@themojostory) September 22, 2022
गांधी परिवार से कोई नहीं लड़ेगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों ने प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी से कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभालने का आग्रह किया है तो उन्हें ये स्वीकार करना चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने कहा है कि वो इन प्रस्तावों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा।
गहलोत ने अपने चुनाव लड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये एक नई शुरूआत है। इस कदम से कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस को मज़बूत करने की कोशिश करेंगे। देश में महंगाई और बेरोज़गारी बड़ा मुद्दा है।