Gehlot Vs Sachin Pilot: गहलोत के मंत्री अशोक चांदना पर चले जूते-चप्पल, क्या बोली बीजेपी?

Share

shoe thrown
गहलोत के मंत्री अशोक चांदना को दिखा कर उछाले गए जूते चप्पल

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना पर सचिन पायलट के समर्थकों की ओर से जूता फेंका गया है। पुष्कर में गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन के दौरान जनसभा में अशोक चांदना और सचिन पायलट के समर्थकों में तीखी नोंक-झोंक हुई है।

कार्यक्रम में मंत्री शकुंतला रावत, अशोक चंदना, वैभव गहलोत के मंच पर पहुंचने पर लोगों ने शोर शराबा किया और सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाज़ी की। इस घटना को लेकर अशोक चांदना ने आरोप लगाया कि पायलट को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया, इसलिए समर्थकों ने हंगामा किया।

जूते-चप्पल फेंकने और हंगामे की वजह

असल में बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में गुर्जर समाज समेत दूसरी अति पिछड़ी जाति के लोग भारी तादाद में आए थे। सचिन पायलट भी गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते हैं। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में सचिन पायलट को न बुलाए जाने से लोग नाराज़ थे और उन्होंने अपना गुस्सा मंत्री अशोक चांदना पर निकाल दिया। गुर्जर समाज लम्बे वक्त से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहा है। गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पायलट को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस को वोट दिया लेकिन कांग्रेस ने गहलोत को सीएम बना दिया।

गहलोत के करीबी मंत्री अशोक चांदना का पायलट पर हमला

चांदना का सचिन पायलट पर तीखा हमला

इस घटना को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट अगर मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो जल्दी बन जाएं क्योंकि मेरा लड़ने का मन नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और ये मैं चाहता नहीं हूं।

ये भी पढ़िए : T20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान 

ट्वीट कर साधा निशाना
चांदना ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि आज अद्भुत नजारा देखा, 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले (तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य) राजेन्द्र राठौड़ के मंच पर आने पर तालियां बजाई गईं और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उनके ऊपर जूते फेंके गए।

ashok chandna tweet
खेल मंत्री अशोक चांदना का ट्वीट

मंत्री अशोक चांदने पर जूते चलने पर क्या बोली भाजपा ?
इस मामले को लेकर बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नेतृत्व करने वाले पायलट को दरकिनार करके दूसरे नेता (गहलोत) की ताजपोशी की गई। इसी का खामियाजा सत्ता का सुख भोगने वाले नेता (अशोक चांदना) को भुगतना पड़ा है।

 


Share

2 thoughts on “Gehlot Vs Sachin Pilot: गहलोत के मंत्री अशोक चांदना पर चले जूते-चप्पल, क्या बोली बीजेपी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *