Hardeep Puri Controversial Comment | केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने तमाम मर्यादाओं को तोड़ते हुए कांग्रेस नेता राहुल के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है जिस पर बवाल हो सकता है।
उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के मामले पर बोलते हुए कहा कि घोड़ों की दौड़ में हिस्सा लेने के लिए आपको एक गधा मिला है। हरदीप पूरी ने कहा कि कांग्रेस को कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। भारत के लोग तय करेंगे कि वे क्या हैं। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि अदालत में अदालत की कार्रवाई का सामना करें।
#WATCH | On Opposition's protest over disqualification of Rahul Gandhi, Union Minister Hardeep Singh Puri says, "…You are getting an ass to run a horse's race…They really deserve to do some serious introspection…People of India would judge them for what they are…Fight… pic.twitter.com/2Yjq3ybcWG
— ANI (@ANI) March 27, 2023
राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि कांग्रेस नेता को वीर सावरकर के खिलाफ बोलने के बजाय अदालती कार्रवाई का सामना करें।
क्या है ये पूरा मामला ?
आपको बता दें कि राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा में अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे एक दिन पहले सूरत की कोर्ट ने उन्हें ‘मोदी सरनेम’ पर अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर दो साल की कैद की सजा सुनाई थी।
आपको बता दें कि अप्रैल 2019 में राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे है’। फिलहाल कोर्ट ने सज़ा सुनाने के बाद राहुल गांधी की जमानत मंजूर कर ली और 30 दिन के लिए सजा पर रोक लगा दी। अब वो उच्च अदालत में इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
#WATCH | "My name is not Savarkar, it is Gandhi and Gandhi never offers an apology," says Rahul Gandhi during his press conference in Delhi pic.twitter.com/jPbgqXr19r
— ANI (@ANI) March 25, 2023
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वो सावरकर नहीं हैं जो अपनी टिप्पणी पर माफी मांगें।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जेल जाने से डर नहीं लगता और लोकसभा से उन्हें अयोग्य करने का मकसद अडानी मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना है।
इस बीच लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के सभी सांसद आज काले कपड़े पहनकर संसद आए और विरोध प्रदर्शन किया।