Highest FD Rates: ये बैंक दे रहे हैं FD पर सबसे ज्यादा 8% ब्याज, जल्द खत्म होने वाली है Special FD स्कीम

Share

Highest FD Rates | इंडियन बैंक (Indian Bank) और आईडीबीआई (IDBI) बैंक की विशेष एफडी इस महीने खत्म होने वाली है। सबसे ज्यादा ब्याज वाली FD में निवेश करने के लिए आपको 31 अक्टूबर से पहले इनमें निवेश करना होगा। हम आपको सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी और बैक के बारे बताने जा रहे हैं।

इंडियन बैंक की स्पेशल FD को इंड सुपर (Ind Super) कहा जाता है। इसके तहत 300 और 400 दिन की एफडी पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है । IDBI बैंक की स्पेशल एफडी को अमृत महोत्सव FD कहा जाता है जिसमें 375 दिनों और 444 दिनों की एचडी करने पर जबरदस्त ब्याज दिया जा रहा है।

इंडियन बैंक ‘स्पेशल एफडी’ Indian Bank Special FD

भारतीय बैंक आमतौर पर 7 दिन से 10 साल की FD पर 2।80% से 6।70% के बीच ब्याज देते हैं। इंडियन बैंक की स्पेशल FD में मोटा ब्याज दिया जा रहा है। चलिए इन दोनों FD स्कीम के बारे में जानते हैं।

1- इंड सुपर 400 दिन Ind Super 400 Days

इंडियन बैंक की इस खास FD से आप 400 दिनों के लिए निवेश कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। ये एफडी 10,000 रुपये से 2,000,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसमें आम लोगों को 7।25% बुजुर्ग लोगों को 7।75% और बहुत ज्यादा बुजुर्ग लोगों को 8% तक ब्याज दिया जा रहा है।

2- इंड सुपर 300 दिन Ind Super 300 Days

इस एफडी में आपको 300 दिनों के लिए निवेश करना होगा। आप न्यूनतम 5,000 रुपये और अधिकतम 2 करोड़ रुपये की एफडी करा सकते हैं। इस एफडी पर आम लोगों को 7।05%, बुजुर्ग लोगों को 7।55% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7।80% ब्याज दिया जाएगा।

आईडीबीआई बैंक स्पेशल एफडी IDBI Bank Special FD

आईडीबीआई बैंक द्वारा अमृत महोत्सव एफडी शुरू की गई थी, जिसकी मियाद बढ़ाई गई है। पहले, इस विशेष FD की समाप्ति तिथि 30 सितंबर थी। ये FD 375 दिन और 444 दिन के लिए निवेश करने का मौका देती है। चलिए इन दोनों स्कीम के बारे में जानते हैं।

1- अमृत महोत्सव एफडी 375 दिन Amrit Mahotsav FD 375 Days

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की 375 दिवसीय अमृत महोत्सव एफडी के तहत आम लोगों को 7।1 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा। वहीं, अगर कोई पेंशनभोगी इस स्कीम के तहत स्पेशल एफडी करता है तो उसे 7।6 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

2- अमृत महोत्सव एफडी 444 दिन Amrit Mahotsav FD 375 Days

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की 444 दिवसीय अमृत महोत्सव एफडी के तहत नागरिकों को 7।15 फीसदी की ब्याज दर दी जाएगी। वहीं, अगर कोई पेंशनभोगी इस स्कीम के तहत स्पेशल एफडी करता है तो उसे 7।65 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share