तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप में 1,000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 6,530 से ज्यादा घायल हो गए हैं। इधर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने मरने वालों की तादाद 912 तक पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने घायलों की संख्या 5,383 बताई है।
इससे पहले उपराष्ट्रपति फुआट ओकटे ने कहा कि 1,700 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि भूकंप के करीब 78 झटके महसूस किए गए हैं जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 तक आंकी गई।
Absolutely horrific scenes out of city of Iskenderun #Turkey, vast devastation and destruction from magnitude 7.8 earthquake. People feared to be under rubble. Death toll already above 200… pic.twitter.com/7Fo6yIyut6
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) February 6, 2023
तुर्की के शहर गाजियांटेप के पास सतह से 17.9 किलोमीटर की गहराई में सुबह 4.17 बजे एक भयानक भूकंप आया जिसके झटके लेबनान और साइप्रस में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कहारनमारस इलाके का पजारसिक जिला बताया जा रहा है।
तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमोन सोयलू के मुताबिक भूकंप ने गाजियांटेप, कहरामनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मालट्या, सनलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस समेत 10 से ज्यादा शहरों में तबाही मचाई है।
7.4 Earthquake in Turkey very badly shaken pic.twitter.com/6PdBtfL3E9
— Salih Taşalan (@salih453226) February 6, 2023
गाजियांटेप में 80 लोगों के मारे जाने की ख़बर है जबकि 70 लोग कहारामनमारस में मारे गए। गजियांटेप के उत्तर-पूर्व में मालट्या प्रांत में 47 लोग मारे गए जबकि पूर्व में सानलिउर्फा में 18 लोगों की मौत हुई। दियारबाकिर और उस्मानिया सहित अलग-अलग जगहों पर भी लोगों के मारे जाने की ख़बरें आ रहीं हैं।
इस भयानक भूकंप ने सीरिया में भी भारी तबाही मचाई है। सीरिया में 470 से ज्यादा लोगों की जान गई और करीब 1,000 लोग घायल हो गए।
सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल मौतों में से 239 अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में हुई।
व्हाइट हेल्मेट्स बचाव समूह ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिमी सीरिया में कम से कम 147 लोग मारे गए हैं। प्रभावित इलाकों में भारी नुकसान के बीच बचाव कार्य जारी है।
Rescue teams pulling children from the under the rubble of #collapsed buildings in northwestern #Syria
At least 50 people killed, 500+ injured, 140+ buildings destroyed in southern Malatya province as 7.8 #earthquake hits #Türkiye.#deprem #DepremiOldu #Turkey pic.twitter.com/vKnEnG3N2k
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 6, 2023
सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने भूकंप से सीधे तौर पर प्रभावित हुए लोगों की मदद करने और मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। भूकंप के मद्देनजर परिवहन मंत्रालय ने एहतियातन सभी रेल मार्गों पर ट्रेनों को निलंबित कर दिया।
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने भूकंप पर चर्चा करने के लिए मंत्रिमंडल के साथ एक आपातकालीन बैठक की। भूकंप की वजह से तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे में एक गैस पाइपलाइन में विस्फोट भी हुआ है। इसके बाद ऊर्जा कंपनी BOTAS ने दक्षिणी गाजियांटेप, हटे और कहरामनमारस में प्राकृतिक गैस की सप्लाई को रोक दिया है।
इससे पहले तुर्की में साल 1939 में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 33,000 लोग मारे गए थे।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें