दिल्ली में बिजली सब्सिडी (Subsidy) के लिए कैसे आवेदन (Apply) करें ? जानिए अप्लाई करने का तरीका

Share

apply for bijli subsidy
सीएम केजरीवाल ने बताया बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने का तरीका

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए अप्लाई करने की योजना का ऐलान कर दिया है। 1 अक्तूबर से जो उपभोक्ता बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे सिर्फ उन्हें ही सब्सिडी मिलेगी बाकी लोगों को बिजली का पूरा बिल भरना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फेंस करके सब्सिडी के लिए अप्लाई करने की योजना का ऐलान किया । उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक बिजली पर सब्सिडी जारी रहेगी। 1 अक्तूबर से बिजली सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए लोगों को एक फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा।

अप्लाई करने का तरीका नीचे जानिए

बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करें

बिजली सब्सिडी के लिए आवदेन करने का तरीका जानिए

बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें ?

  1. दिल्ली के सभी लोगों के घर अगले बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म आएगा। इस फॉर्म को भर कर बिजली बिल भुगतान केंद्र पर जमा कराना होगा।
  2. सीएम केजरीवाल ने बिजली सब्सिडी के लिए अपलाई करने के लिए 7011311111 नंबर जारी किया है।
  3. 7011311111 नंबर पर मिस कॉल करने पर SMS के जरिए एक लिंक भेजा जाएगा।
  4. इस लिंक को क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा। इसे भरकर जमा कर दें।
  5. 7011311111 नंबर पर Whatsapp कर hi लिखने पर भी ये लिंक आपको भेजा जाएगा। इस लिंक को क्लिक करने पर वही फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म को भरकर जमा कराएं और सब्सिडी का लाभ उठाएं।
  6. फॉर्म जमा कराने के 3 दिन में इस बात की पुष्टि कर दी जाएगी कि आप सब्सिडी के लिए योग्य हैं और आप की सब्सिडी जारी रहेगी।
  7. आज से ही लोग बिजली सब्सिडी के लिए फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए : आसमान में किसने बिखेरी अद्भुत रोशनी ?

बिजली की सब्सिडी लेने का तरीका
Whatsapp पर Hi लिखकर सेंड करने पर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं

कब से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी ?

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि 31 अक्तूबर तक जो उपभोक्ता बिजली की सब्सिडी के लिए अप्लाई करेंगे, उनकी 1 अक्तूबर से सब्सिडी जारी रहेगी। जो लोग 1 नवंबर को अप्लाई करेंगे उन्हें अक्तूबर का पूरा बिल भरना पड़ेगा। जो दिसंबर में अप्लाई करेंगे, उन्हें अक्तूबर और नवंबर का पूरा बिल भरना होगा।

हर साल करना होगा सब्सिडी के लिए अप्लाई

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए हर साल लोगों को सब्सिडी अप्लाई करना होगा। जो लोग सब्सिडी का फायदा नहीं उठाना चाहते हैं वो इसे स्वेच्छा से छोड़ सकते हैं।

ELECTRICITY SUBSIDY FORM
आवेदन फार्म जमा होने पर ऐसे आएगा कन्फर्मेशन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या क्या जानकारी दी ?

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी का फायदा मिल रहा है। इनमें से 30 लाख उपभोक्ताओं का बिल ज़ीरो आता है जबकि 16-17 लाख लोगों के बिजली के बिल आधे आते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिजली फ्री कर दी गई है। और 24 घंटे बिजली आती है।

दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर कितना खर्च होता है ?

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के लोगों को बिजली पर सब्सिडी देने में करीब 3 हज़ार करोड़ रुपए का खर्च आता है। लोगों के सब्सिडी छोड़ने पर इस खर्च में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सब्सिडी के लिए अप्लाई करने के तरीके को लोगों को बताने के लिए दिल्ली सरकार एक अभियान चलाने जा रही है।

ये भी पढ़िए : ZEE मीडिया ने INDIA TV पर क्यों किया केस ?

 


Share

5 thoughts on “दिल्ली में बिजली सब्सिडी (Subsidy) के लिए कैसे आवेदन (Apply) करें ? जानिए अप्लाई करने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *