Ideaforge Technology IPO: अफवाहों को लेकर क्या बोले प्रोमोटर? कमाई का मौका या मिलेगा धोखा?

Share

Ideaforge Technology IPO: पोर्टेबल ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेकनोलॉजी का IPO 26 जून से खुलने वाला है। इसमें 29 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इसका प्राइसबैंड 638-672 रुपये प्रति शेयर रखा गया है जबिक 22 शेयर का लॉट साइज रखा गया है यानी एक लॉट 14784 रुपये का है। इश्यू में रिटेल कोटे का 10% हिस्सा, क्वालिफाइट इंस्टीट्यूशनल ब्रोकर (QIB) का 75% और  हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए 15% हिस्सा रखा गया है।

प्रमोटर और निवेशक बेच रहे हैं हिस्सेदारी?

Ideaforge Technology का इश्यू 567 करोड़ का है इसमें 240 करोड़ का फ्रेश इश्यू है जबकि 327 करोड़ का ऑफर फॉर सेल है यानि कुछ निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। इनमें इनवेस्टर इंडस एज, क्वालकॉम और सेलेस्टा कैपिटल अपनी हिस्सेदारी थोड़ी-थोड़ी बेच रहे हैं। साथ ही एक प्रोमोटर अपनी थोड़ी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। आईडियाफोर्ज 2800 करोड़ की कंपनी है।

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी IPO को लेकर क्या अफवाहें हैं?

जब से आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी के IPO की घोषणा हुई है बाज़ार में अफवाहों का बाज़ार गर्म है। एक 1325 पेज की रिपोर्ट व्हाट्सएप पर घूम रही है जो कंपनी और कंपनी के प्रोडक्ट के भविष्य पर सवाल उठा रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी कि ड्रोन प्रोडक्ट फॉल्टी हैं और इनका एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कुछ लोगों की जान गई है।

साथ ही ऐसी भी बातें हो रही हैं कि कंपनी की ऑर्डर बुक घट रही है, प्रोमोटर्स पर केस चल रहे हैं। कंपनी सरकार से ऑर्डर लेने के लिए ऐसे-वैसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।

अफवाहों को लेकर क्या बोले कंपनी के प्रोमोटर?

इन अफवाहों को कंपनी के प्रोमोटर अंकित मेहता और कंपनी के CFO विपुल जोशी ने सिरे से खारिज किया है।

प्रोमोटर अंकित मेहता ने कहा है कि इन बातों में कोई तथ्य नहीं है। उन्होंने कहा कि 16 साल से कंपनी चल रही है। कंपनी के ड्रोन 3.5 लाख फ्लाइट कर चुके हैं। IPO के वक्त ड्रोन की क्वालिटी पर सवाल उठाने से लोगों के इरादों का पता चलता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का बड़ा कस्टमर बेस है और उन्हें रिपीट ऑर्डर भी मिले है। विपुल जोशी और अंकित मेहता ने कहा कि कंपनी से जुड़ी सभी अहम जानकारी दे दी गई है। जो दावे किए जा रहे हैं वो बेबुनियाद है। कंपनी के ड्रोन का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है।

Grey Market में Ideaforge Technology को क्या प्रीमियम मिल रहा है?

ग्रे मार्केट प्रीमियम के ज़रिए आम तौर पर कंपनी की लिस्टिंग का मोटा-मोटा अंदाज़ा लग जाता है। हालांकि GMP कोई आधिकारिक प्राइस पॉइंट नहीं होता है लेकिन इससे एक स्टॉक की संभावित परफॉर्मेंस की एक झलक मिल जाती है।

ग्रे मार्केट में Ideaforge Technology को करीब 72.17% लिस्टिंग प्रीमियम दिया जा रहा है। शेयर के 1157 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि इश्यू कितना भरेगा और शेयर मार्केट की क्या चाल रहेगी इस पर शेयर की पर्फॉर्मेंस निर्भर करती है।

क्या करती है Ideaforge Technology?

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी सेना, पुलिस और प्राइवेट कंपनियों के लिए पोर्टेबल ड्रोन बनाने का काम करती है। कंपनी ने साल 2004 में पहला क्वाडकॉप्टर ड्रोन बनाया था जबकि साल 2009 में पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया। कंपनी का ड्रोन मार्केट में 50 प्रतिशत शेयर है। ड्रोन मार्केट का कोरोना महामारी के बाद एक्सपेंशन हुआ। अगले 5 से 7 साल में ड्रोन मार्केट 50 गुना तक बढ़ सकता है।


Share