India’s GDP: मौजूदा वित्त वर्ष की पहले क्वार्टर में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत होने के दावे को कांग्रेस ने खारिज किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि GDP के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए जा रहे हैं। मौजूदा रुझानों के अनुसार, साल 2022-23 में विकास दर 6 फीसदी के आस-पास रह सकती है और बढ़ती असमानता की वजह से इस निराशाजनक वृद्धि दर से भी लोगों की आय में वृद्धि नहीं होगी।
जयराम रमेश ने GDP के आंकड़ों पर क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये कड़वी सच्चाई है कि जीडीपी की वृद्धि दर के आंकड़ों को बढ़ाकर बताया गया है। महंगाई की वजह से उपभोग काफी कम हो रहा है, विशेषकर ग्रामीण भारत में। आयात वृद्धि, निर्यात वृद्धि से आगे निकल गई है। जो दावे किए जा रहे हैं, उनके उलट विनिर्माण वृद्धि नहीं बढ़ी है।
After the headline quarterly GDP growth numbers came out last evening and after the usual round of drum-beating over them, here is the harsh reality:
1. The headline numbers are overstated by a full percentage point because of the price deflators used.
2. Consumption growth is… https://t.co/76SMiWc3aH
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 1, 2023
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मानसून में बारिश की कमी का प्रभाव दूसरी तिमाही से सामने आ जाएगा और रुझानों के मुताबिक साल 2022-23 में विकास दर 6 फीसदी के आसपास रह सकती है।
जयराम रमेश ने कहा कि बढ़ती असमानता और 6 फीसदी की जीडीपी दर से ज्यादातर भारतीयों की आय में बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने अपने दावों को साबित करने के लिए जीडीपी आंकड़ों की दो तालिकाएं भी पोस्ट की हैं।
पहली तिमाही में विकास दर कितनी रही ?
राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग के आधिकारिक डेटा के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष 2023-2024 की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी में 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी 6.1 प्रतिशत दर्ज की गई।
हालांकि कृषि, खनन, विनिर्माण, विद्युत, निर्माण, होटल और ट्रांसपोर्ट जैसी गतिविधियों में साल 2022-23 की पहली तिमाही के मुकाबले साल 2023-24 की पहली तिमाही में गिरावट दर्ज हुई है।
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के मुताबिक साल 2023-24 की पहली तिमाही में वास्तविक GDP वृद्धि 8 प्रतिशत रहने का अनुमान था। हालांकि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दर्ज की गई जीडीपी आरबीआई के अनुमान से काफी कम है।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c