Israel-Palestine War: फिलिस्तीन का स्रमर्थन करने पर इस एक्ट्रेस को फिल्म से निकाला गया!

Share

सुजै़न सरंडन

 

Israel-Palestine War: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच इजरायल विरोधी टिप्पणी करने पर हॉलीवुड एक्ट्रेस सुज़ैन सरंडन को फिल्म “स्लिपिंग अवे” से निकाल दिया गया है। सुज़ैन ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कई रैलियों में हिस्सा लिया था और ‘From land to Sea, Palestine will be Free’ का नारा भी लगाया था। 

एक्ट्रेस ने क्या आपत्तिजनक बयान दिया था?

“स्लिपिंग अवे” फिल्म एक सिजोफ्रेनिक व्यक्ति पर आधारित फिल्म है जो अपनी मनोविकृति और अपनी पत्नी की बेवफाई से जूझ रहा है। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद सरंडन ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी बहुत आलोचना की जा रही थी। उन्होंने कहा था कि यहूदियों को अब “अमेरिका में मुस्लिम होने जैसा स्वाद मिल रहा है।” उनके कहने का मतलब था कि यहूदियों को अब पता चल रहा है कि अमेरिका में मुस्लिम कैसे रहते हैं। 

sosan in anti israel protest

फिल्म कंपनी ने क्या कहकर निकाला?

सुज़ैन सरंडन की इस टिप्पणी के बाद फिल्म कंपनी पीटीओ फिल्म के सह-संस्थापक डेविड बैरोसो ने कहा कि पीटीओ फिल्म ये स्पष्ट करना चाहता है कि हम सुज़ैन सरंडन के विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। हम सरंडन को एक शॉर्ट फिल्म में लेने का विचार कर रहे थे लेकिन उनके इस बयान के बाद हमने अन्य विकल्पों पर विचार करने का निर्णय लिया है।

स्लिपिंग अवे फिल्म में सरंडन डॉ सिल्विया मैन्सफील्ड का किरदार निभाने जा रहीं थीं। इसकी जानकारी फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी पर उनके “आगामी” प्रोजेक्ट्स के तौर पर मिलती है। 

UTA एजेंसी ने भी निकाला

सरंडन को यूटीए एजेंसी ने भी निकाल दिया है। यूटीए एजेंसी का कहना है कि इज़राइल और हमास जंग पर उनकी टिप्पणियों से कंपनी के कर्मचारी काफी आहत हैं। 

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Click करें :-

https://www।youtube।com/@KhabarClick4U

https://chat।whatsapp।com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat।whatsapp।com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share