Kedarnath Mandir Gold: केदारनाथ मंदिर में सोना लगा है या पीतल? ‘सोने’ की प्लेटों पर उठे सवाल, पुरोहितों ने की जांच की मांग

Share

Kedarnath Mandir Gold| केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगे ‘सोने’ की प्लेट्स पर विवाद हो गया है। केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने गर्भगृह में लगे सोने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ये सोना अब पीतल में तब्दील हो गया है। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने सोने के पीतल में तब्दील होने के मामले की जांच की मांग की है।

पॉलिश का वीडियो आया सामने

मंदिर के अंदर के कुछ नये वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो में केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर लगे सोने पर पॉलिश करते हुए दिखाया जा रहा है। केदारनाथ मंदिर में सोने की प्लेट्स पर पॉलिशिंग का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने खुल कर मोर्चा खोल दिया है।

अगर सोने की प्लेट लगी है तो पॉलिश की क्या ज़रूरत?

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा है कि मंदिर में जब सोने की प्लेटें लगी हैं, तो पॉलिश करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह जब पुरोहित पूजा करने के लिये मंदिर के अंदर गये, तो उन्होंने देखा की सोने पर पॉलिश हो रही थी।

त्रिवेदी ने कहा कि केदारनाथ मंदिर के अंदर गर्भगृह की दीवारों पर केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये काम चोरी-छुपे हो रहा है। पुरातत्व विभाग और तीर्थ पुरोहितों को बिना बताये यहां काम हो रहा है। इसकी अब जांच जरूरी हो गई है।

विरोध में उतरे तीर्थ पुरोहित

केदारनाथ मंदिर के सभी तीर्थ पुरोहित मंदिर के अंदर लगे सोने की प्लेट्स के विरोध में आ गये हैं। अब ये मामला गर्माता जा रहा है। ये तस्वीरें वायरल होने के बाद देशभर में इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

ताज्जुब की बात ये है कि वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। (ये ‘आपकी खबर’ से इनपुट लेकर लिखी गई खबर है )


Share