सुरक्षित निवेश (Investment) का सबसे भरोसेमंद उपाय है बैंक में फिक्सड डिपाजिट (Fixed Deposit FD). बैंक में एक बार फिक्सड डिपॉजिट (FD) करने के बाद कोई भी व्यक्ति बेफिक्र हो सकता है क्योंकि उसका निवेश सुरक्षित भी रहता है और समय के हिसाब से बढ़ता भी रहता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बैंकों (Banks) के बारे में जो फिक्स डिपाजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देते हैं.
एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks which offer highest interest rate on FD)
स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दरों वाली एफडी की सुविधा देते हैं. एफबी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाले बैंकों में नंबर वन पर है सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक. सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स डिपॉजिट पर 8.01% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज दर देता है. सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 8% प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज दर देता है.
FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले प्राइवेट बैंक (Private Banks which offer highest interest rate on FD)
अगर बात की जाए प्राइवेट बैंकों की तो DCB बैंक और बंधन बैंक FD पर 7.50% की दर से सबसे ज्यादा ब्याज़ देता है. इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आरबीएल बैंक और यस बैंक फिक्स डिपॉजिट पर करीब 7.25% की दर तक का ब्याज देते हैं
FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले सरकारी बैंक (Government Banks which offer highest interest rate on FD)
बात की जाए अगर सरकारी बैंकों की तो सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 777 दिन की अवधि पर सबसे ज्यादा करीब 7.25% प्रति वर्ष तक का ब्याज देता है.
आलिया समेत ये 10 Actress शादी से पहले गर्भवती (Pregnant) थीं! चौथी ने तो जुड़वा को जन्म दिया
वरिष्ठ नागरिकों को FD पर कितना अतिरिक्त ब्याज मिलता है? (How much additional interest rate banks offer to Senior Citizens)
60 साल से ज्यादा का आयु वाले वरिष्ठ नागरिक अलग अलग अवधि में करीब आधा प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर हासिल कर सकते हैं. कई स्माल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.75% से 0.90% तक अतिरिक्त ब्याज दर देते हैं.
शाहरुख (Shahrukh) के 8 राज़ जो सिर्फ उनके करीबी जानते हैं, तीसरा राज़ बेहद दिलचस्प है !
फिक्स डिपोज़िट (FD) पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की लिस्ट
ये लिस्ट नवंबर 2022 को अपडेट की गई है।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें