Modi Govt Vs Oppn | 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ करने के बाद अब विपक्ष ने मोदी सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर क्रिसमस की छुट्टी (Christmas Day Controversy) के मुद्दे पर घेरा है। संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के समय को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। इसे लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को सत्र की तारीखों का एलान करने से पहले क्रिसमस जैसे त्योहारों को ध्यान में रखना चाहिए था।
अधीर रंजन ने क्रिसमस पर मोदी सरकार को घेरा
सरकार ने 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से सत्र बुलाने से पहले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखने की मांग की।
अधीर ने कहा कि जब हम हिंदुओं और मुसलमानों के त्योहार समेत अन्य त्योहार मनाते हैं तो ईसाइयों के क्रिसमस का ध्यान क्यों नहीं रखा जाता। उन्होंने कहा कि सरकार को सत्र की तारीखों की घोषणा करने से पहले इसे ध्यान में रखना चाहिए था।
GDP Forecast 2022-23: World Bank ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये अच्छी बात!
कांग्रेस ने सत्र की अवधि को लेकर सवाल उठाया
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में सत्र की अवधि को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र केवल 17 दिनों का है लेकिन लिस्टेड आइटम बहुत ज्यादा हैं जिसके लिए इतने दिन पर्याप्त नहीं हैं।
मोदी सरकार ने कांग्रेस को ये जवाब दिया
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने क्रिसमस की छुट्टी को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है, दो प्रमुख राज्यों के चुनाव हो रहे थे, इसलिए सरकार ने 7 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सत्र की घोषणा की। ये सवाल उठाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]
केंद्रीय मंत्री पी जोशी ने विपक्ष की निंदा की
संसदीय कार्य मंत्री पी जोशी ने कहा कि वो इस आरोप की निंदा करते हैं कि क्रिसमस को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस रविवार को है, 24 और 25 दिसंबर को छुट्टी होगी। हम सभी क्रिसमस मना सकते हैं।
Ravish Kumar Resigns: NDTV से रवीश कुमार के इस्तीफे पर क्या बोले बड़े TV पत्रकार ?
क्यों अहम है संसद का शीतकालीन सत्र?
संसद का शीतकालीन सत्र दिलचस्प होगा क्योंकि सत्र के पहले दिन 7 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आएँगे जबकि दूसरे दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि सत्र के पहले 2 दिन चुनावी नतीजों का बोलबाला रहेगा।
शीतकालीन सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, बेरोज़गारी समेत तमाम मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहा है। शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बैठक में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर अपनी रणनीति बनाई।
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें