Modi Vs INDIA | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘India’ नाम को लेकर विपक्षी दलों पर एक बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इंडिया मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के नाम में भी India है।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि India नाम का भी अजीब संयोग है।
Visuals of PM Modi and Union Cabinet ministers leaving after attending the BJP parliamentary party meeting. pic.twitter.com/nwiLnrtcQD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2023
East India Company के नाम में भी India है- PM मोदी
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी India है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस को तो अंग्रेजो ने ही बनाया था। इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे संगठनों में भी India लगा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में विपक्ष को दिशाहीन करार दिया। रविशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक ऐसा दिशाहीन विपक्ष तो उन्होंने कभी नहीं देखा।
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad, says "We are proud of our PM. We are coming back to power in 2024. PM Modi has given a statement that Indian National Congress, East India Company was founded by a foreign national. Today people are using names like Indian Mujahideen and… pic.twitter.com/XRpkEXl0eF
— ANI (@ANI) July 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश के गांवों से मिट्टी लाकर दिल्ली में एक अमृत वन बनाने की बात भी कही। मोदी ने अंधेरे के बाद सुबह होने का जिक्र करते हुए कहा कि प्रभात में ऊर्जा ज्यादा होती है इसलिए सबको एकजुट हो जाना चाहिए।
प्रह्लाद जोशी ने बताया पीएम ने क्या क्या कहा?
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi speaks on the BJP Parliamentary party meeting, says, "In the meeting PM Modi said that behaviour of the opposition shows that they permanently want to remain in the opposition for coming years…It is a matter of pride for us… pic.twitter.com/cKCf1tVv95
— ANI (@ANI) July 25, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष के रवैये से लगता है कि उन्होंने स्थायी तौर पर विपक्ष में ही रहने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए फक्र की बाद है कि दुनिया हमारी बात का विश्वास करती है। जोशी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।