सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का रहस्य | Subhash Chandra Bose की मौत कैसे हुई? Mystery of Subhash Chandra Bose death

Share

Mystery of Subhash Chandra Bose death

स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की कहानी

बच्चों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत माता के उस सपूत की कहानी जिसने अंग्रेज़ों के खिलाफ एलान-ए-जंग किया और आज़ाद हिंद फौज बनाकर अंग्रेज़ों के दांत खट्टे कर दिए। 

सुभाष चंद्र बोस ने कौन-कौन से नारे दिए?

सुभाष चंद्र बोस ने भारत की जनता को गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद कराने के लिए नारा दिया- तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा…उन्होने कहा कि हमें अंग्रेज़ों से आज़ादी मांगना नहीं चाहिए बल्कि छीन लेनी चाहिए…लेकिन सुभाष चंद्र बोस को अंग्रेज़ों के खिलाफ हल्ला बोलने की प्रेरणा कैसे मिली।

नेताजी को कैसे मिली देश को आज़ाद कराने की प्रेरणा?

इसके पीछे एक बहुत दिलचस्प कहानी है। सुभाष चंद्र बोस जब छोटे थे तो वो भारत के  लोगों पर अंग्रेज़ों के जुल्म को देखकर दुखी होते थे। वो सोचते थे कि अंग्रेज़ भारत के लोगों पर इतना अत्याचार क्यों करते हैं?

वो हमेशा सोचते रहते थे कि अंग्रेज़ों को भारत से कैसे भगाया जाए? उन्हें किसी ने बताया कि कोई महान व्यक्ति ही भारत को आज़ाद कराएगा। उन्होंने अपने दोस्तों से पूछा कि महान बनने के लिए क्या करना होगा, तो उन्होंने कहा कि कठोर तप करना पड़ता है, जमीन पर सोना पड़ता है, कई दिन भूखे रहना पड़ता है और दुख झेलने पड़ता है।

सुभाष के पिता ने दिखाया शिक्षा का मार्ग

ये बात सुनकर जब वो घर पहुंचे तो रात को बिस्तर पर सोने के बजाय जमीन पर लेट गए। जब उनके पिता ने उन्हें जमीन पर लेटे देखा तो उनसे पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने पूरी बात बताई। इस पर उनके पिता ने कहा बेटे जमीन पर सोने से ही कोई महान नहीं बनता। महान बनने के लिए खूब पढ़ाई करनी पड़ती है और समाज की सेवा करनी पड़ती है। हमें अंग्रेज़ों की तरह शिक्षित होना पड़ेगा तभी हम अंग्रेज़ों का मुकाबला कर पाएंगे।

ये बात नन्हें सुभाष चंद्र बोस के दिल में बैठ गई। इसके बाद उन्होंने दिन रात जमकर पढ़ाई-लिखाई शुरू की। उन्होंने अंग्रेज़ों की तरह सभी विषयों में महारत हासिल करने का संकल्प लिया। इसका नतीजा ये हुआ कि जब वो बड़े हुए तो उन्होंने इंग्लैंड जाकर पढ़ाई की और अंग्रेज़ों की INDIAN CIVIL SERVICES की सबसे कठिन परीक्षा को पास किया।

subhash chandra

सुभाष चंद्र ने अंग्रेज़ों की नौकरी को मारी लात

ये परीक्षा पास करने के बाद कोई भी अंग्रेज़ अफसर बन जाता है। जब उन्हें अफसर बनने का मौका मिला तो उन्होंने अंग्रेज़ों की गुलामी की नौकरी करने से इनकार कर दिया और नौकरी को लात मारकर भारत चले आए। भारत आकर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी देशबंधू चितरंजन दास और रविंद्रनाथ टैगोर से  प्रेरणा लेकर आज़ादी के संघर्ष में कूद पड़े।

उन्होंने महात्मा गांधी से मुलाकात की और असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के साथ मिलकर INDEPENDENCE LEAGUE की शुरुआत की। उन्होंने साइमन कमीशन का विरोध किया। बाद में गांधी जी से मतभेद होने की वजह से उन्होंने फॉरवर्ड ब्लॉक नाम की पार्टी बनाई।

अंग्रेज़ सैनिकों को नेताजी ने कैसे दिया चकमा?

एक बार अंग्रेज़ों ने सुभाष चंद्र बोस को नज़र बंद कर लिया, तो उन्होंने एक पठान मोहम्मद जियाउद्दीन का वेश धारण किया और अंग्रेज़ों को चकमा देकर भाग निकले। इसके बाद उन्होंने जर्मनी में हिटलर से मुलाकात की और भारत को आज़ाद कराने की अपनी योजना बताई।

Subhash Chandra Bose death

बाद में उन्होंने आज़ाद हिंद फौज बनाकर अंग्रेज़ों पर हमला किया। वो कामयाब होकर भारत को आज़ाद करा पाते उससे पहले ही 18 अगस्त 1945 को ताईवान में एक हवाई दुर्घटना में सुभाष चंद्र बोस वीर गति को प्राप्त हो गए।

सुभाष चंद्र को कोटि-कोटि नमन

सुभाष चंद्र बोस वाकई भारत माता के सच्चे सपूत थे। उनकी कुर्बानी हमें देश और देश की गरीब जनता की सेवा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा देती रहेगी। भारत मां के सपूत सुभाष चंद्र बोस को हमारा शत शत नमन।

Read & Watch बच्चों की कहानियां: भगत सिंह के बचपन की कहानी: बंदूकों की खेती

Read & Watch: ये रोचक कहानियां भी पढ़िए: ‘नाम बड़ा या काम’ | बिलाल की कहानी 

Read & Watch: ये रोचक कहानी भी पढ़िए और देखिए: ‘सूर्य और हवा’ | The Sun and The Wind |

Read & Watch: चटोरी शांता की चालाकी | Stories for Children | छोटे बच्चों की मज़ेदार कहानियां

गाकर सीखो ABCD | A For Apple B For Ball | ABCD हिंदी Song | ABCD Rhymes | Alphabet Song

Read & Watch: पागल राजा की मूर्खता, मंत्री की चतुराई 

Read & Watch: महान क्रांतिकारी अशफाकुल्लाह खान की अग्निपरीक्षा | Story of Great Revolutionary Ashfaqullah Khan

Read & Watch: Story of Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर तिवारी का नाम कैसे पड़ा चंद्रशेखर आज़ाद? 

Read & Watch:  सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का रहस्य | Subhash Chandra Bose की मौत कैसे हुई? 

======================================================================

Story of Freedom Fighter Subhash Chandra Bose

Children, today we have brought for you the story of that son of Mother India who declared war against the British and gave a tough time to the British by forming the Azad Hind Fauj.

What slogans did Subhash Chandra Bose give?

Subhash Chandra Bose gave the slogan to free the people of India from the shackles of slavery – You give me blood and I will give you freedom… He said that we should not ask for freedom from the British but should snatch it… But how did Subhash Chandra Bose get the inspiration to attack the British?

How did Netaji get the inspiration to free the country?

There is a very interesting story behind this. When Subhash Chandra Bose was young, he used to feel sad seeing the atrocities of the British on the people of India. He used to think why do the British torture the people of India so much?

He always used to think how to drive the British out of India? Someone told him that only a great person will free India. He asked his friends what he had to do to become great, they said that he had to do hard penance, sleep on the ground, stay hungry for many days and suffer.

Subhash’s father showed him the path of education

Hearing this, when he reached home, instead of sleeping on the bed at night, he lay down on the ground. When his father saw him lying on the ground, he asked him why he was doing so, then he told the whole story. On this, his father said, son, no one becomes great just by sleeping on the ground. To become great, one has to study a lot and serve the society. We have to be educated like the British, only then we will be able to compete with the British.

This thing got stuck in the heart of little Subhash Chandra Bose. After this, he started studying hard day and night. He resolved to master all subjects like the British. The result was that when he grew up, he went to England and studied and passed the most difficult exam of the British Indian Civil Services.

Subhash Chandra kicked the British job

After passing this exam, any British officer can become. When he got the chance to become an officer, he refused to work as a slave for the British and kicked the job and came to India. After coming to India, he took inspiration from freedom fighters Deshbandhu Chitranjan Das and Rabindranath Tagore and jumped into the freedom struggle.

He met Mahatma Gandhi and took part in the non-cooperation movement. After this, he started the INDEPENDENCE LEAGUE along with Jawaharlal Nehru. He opposed the Simon Commission. Later, due to differences with Gandhiji, he formed a party called Forward Block.

How did Netaji deceive the British soldiers?

Once the British put Subhash Chandra Bose under house arrest, he disguised himself as a Pathan Mohammad Ziauddin and escaped by deceiving the British. After this, he met Hitler in Germany and told him about his plan to liberate India.

Later, he attacked the British by forming the Azad Hind Fauj. Before he could succeed and liberate India, Subhash Chandra Bose attained martyrdom in an air crash in Taiwan on 18 August 1945.

Many salutes to Subhash Chandra

Subhash Chandra Bose was indeed a true son of Mother India. His sacrifice will continue to inspire us to sacrifice everything for the service of the country and the poor people of the country. We salute Subhash Chandra Bose, the son of Mother India.

Read & Watch बच्चों की कहानियां: भगत सिंह के बचपन की कहानी: बंदूकों की खेती

Read & Watch: ये रोचक कहानियां भी पढ़िए: ‘नाम बड़ा या काम’ | बिलाल की कहानी 

Read & Watch: ये रोचक कहानी भी पढ़िए और देखिए: ‘सूर्य और हवा’ | The Sun and The Wind |

Read & Watch: चटोरी शांता की चालाकी | Stories for Children | छोटे बच्चों की मज़ेदार कहानियां

गाकर सीखो ABCD | A For Apple B For Ball | ABCD हिंदी Song | ABCD Rhymes | Alphabet Song

Read & Watch: पागल राजा की मूर्खता, मंत्री की चतुराई 

Read & Watch: महान क्रांतिकारी अशफाकुल्लाह खान की अग्निपरीक्षा | Story of Great Revolutionary Ashfaqullah Khan

Read & Watch: Story of Chandrashekhar Azad: चंद्रशेखर तिवारी का नाम कैसे पड़ा चंद्रशेखर आज़ाद? 

Read & Watch:  सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का रहस्य | Subhash Chandra Bose की मौत कैसे हुई? 

====================================================================

Tags- subhash chandra bose, subhash chandra bose plane crash subhash chandra bose meeting hitler subhash chandra bose death subhash chandra bose wife subhash chandra bose drawing subhash chandra bose in hindi subhash chandra bose movie subhash chandra bose photo Mystery of Subhas Chandra Bose’s Death What was Subhas Chandra Bose famous for? What happened with Subhash Chandra Bose? सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का रहस्य क्या प्लेन क्रैश में हुई थी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु सुभाष चंद्र बोस किस लिए प्रसिद्ध थे? Subhas Chandra Bose | Biography & Facts सुभाष चंद्र बोस की जीवनी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की कहानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पूरी कहानी क्या है? सुभाष चंद्र बोस ने क्या नारा दिया सुभाष चंद्र बोस के कितने बच्चे थे सुभाष चंद्र बोस ने कौन सी पार्टी बनाई थी सुभाष चंद्र बोस के बारे में 20 लाइन सुभाष चंद्र बोस को किसने मारा सुभाष चंद्र बोस की मृत्यू कब हुई सुभाष चंद्र बोस की मौत कैसे हुई


Share