New Controversy | BJP के Voters को क्यों कहा गया ‘राक्षस’| भाजपा ने इसका क्या जवाब दिया?

Share

New Controversy | कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके समर्थकों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने भाजपा समर्थकों और वोटर्स को ‘राक्षस’ कहा। रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में कांग्रेस की ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए ये बयान दिया।

सुरजेवाला ने अपने भाषण में कहा कि नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी के लिए परीक्षा में बैठने का मौका तो दो। उन्होंने भाजपा और जजपा के लोगों को ‘राक्षस’ कहा। उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वो ‘राक्षस’ हैं। आज मैं महाभारत की भूमि से उनको श्राप देता हूं।

भाजपा ने सुरजेवाला के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी

कांग्रेस नेता के इस आपत्तिनजक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस बार-बार अपने राजकुमार को लॉन्च करने में नाकाम रही है औप अब वो जनता जनार्दन को गाली दे रही है।

उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधता का शिकार हो चुके कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनें। जो कह रहे हैं कि देश की जनता जो बीजेपी को वोट और सपोर्ट करती है वो ‘राक्षस’ है। संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है।

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने क्या प्रतिक्रिया दी

सुरेजवाला के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तीखी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि राक्षसी प्रवृति के परिवार में जन्म व्यक्ति ही ऐसी अभद्र भाषा और असंसदीय भाषा बोल सकता है। उन्होंने सुरजेवाला के बयान पर संज्ञान लेने की बात कही। माना जा रहा है कि भाजपा सुरजेवाला के इस बयान पर केस भी दर्ज करा सकती है।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share