वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2023-24 पेश करते हुए ऐसी ग़लती (Nirmala mistake) की जिस पर लोकसभा में जमकर ठहाके लगे। अपने बजट भाषण में उन्होंने ‘Pollution’(प्रदूषण) को ‘Political’(राजनीतिक) पढ़ दिया इससे पूरे वाक्य के मायने ही बदल गए। इसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे और निर्मला सीतारमण ने तुरंत अपनी ग़लती को ठीक किया।
उन्होंने कहा कि वाहन रिप्लेसमेंट की एक महत्वपूर्ण नीति चल रही है, पुराने ‘राजनीतिक’ को बदलना … ओह, माफ करें ….। इसके बाद हंसते हुए उन्होंने अपनी ग़लती को ठीक किया और कहा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बदलना हमारी अर्थव्यवस्था को हरा-भरा बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
#BudgetWithMC | "Replacing old political….sorry…polluting vehicles." A lighter moment from FM's Budget speech earlier today
📹: https://t.co/ouHEo4kgZA#Budget2023WithMC #Budget2023 #UnionBudget @nsitharamanoffc #NirmalaSitharaman #UnionBudget2023 pic.twitter.com/2sw5LHC6nQ
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) February 1, 2023
उन्होंने कहा कि बजट 2021-22 में वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी को आगे बढ़ाने में राज्यों को भी सहयोग दिया जाएगा। 2024 आम चुनाव से पहले ये बजट अहम रहा। वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण ने सालाना बजट पेशकरते हुए 2023-24 वित्तीय वर्ष में 7 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर टैक्स छूट का एलान किया। इससे पहले 5 लाख तक की वार्षिक आय पर टैक्स छूट मिलती थी।
उन्होंने अपने बजट को अमृत काल का पहला बजट बताकर पेश किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे करने पर भारत के भविष्य को अमृत काल बताने की बात को दोहराया।
उन्होंने बजट के दौरान समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, कृषि और निवेश, संभावनाओं को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र को अपनी 7 प्राथमिकताएं बताया।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें