“भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो” नीतीश कुमार के विवादित बयान पर BJP ने घेरा Nitish Kumar Objectionable Remark!

Share

nitish kumar

Nitish Kumar Objectionable Remark! : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है। बिहार बीजेपी ने कहा कि सीएम बूढ़े हो रहे हैं। अपना शरीर, दिमाग और दिल एक दूसरे को संतुलित नहीं कर सकते। नीतीश कुमार अपनी जिद से बिहार को किस रसातल में ले जायेंगे? बीजेपी ने आगे कहा कि सदन में सीएम के ऐसे बयानों पर सत्ता पक्ष हंस रहा है। सत्ता के नशे में चूर नेताओं को शर्म भी नहीं आती।

सीएम नीतीश कुमार ने क्या आपत्तिजनक बयान दिया?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में जातीय जनगणना पर अपना रुख जाहिर किया था। इस दौरान उन्होंने बिहार में जनसंख्या प्रबंधन कैसे किया जाए इस पर बात की। उन्होंने कहा की हम लोगों ने कहा कि जब पढ़ लेगी लड़की तो जो पुरूष है, जब शादी होती है तो रोज रात में उसके साथ करता है न। उसी में और पैदा हो जाता है। अगर लड़की पढ़ लेती है तो हमको मालूम है कि पुरूष करता है तो ठीक है। लेकिन लड़की कहेगी कि अंतिम में उसके भीतर मत घुसाओ, बाहर कर दो। पुरूष करता तो है लेकिन अब जनसंख्या घट रही है।

नीतीश के बयान पर मुस्कुरा रहे थे मंत्री

जब नीतीश कुमार ने आबादी नियंत्रण पर ये विवादित बयान दिया तब सदन में सत्ता और विपक्षी दोनों दलों के विधायक मौजूद थे। नीतीश कुमार ने बताया कि लड़कियों के शिक्षित होने से कैसे और क्या फायदा हुआ है। नीतीश कुमार के भाषण के दौरान मंत्री और सांसद मुस्कुरा रहे थे। फिलहाल बीजेपी सरकार नीतीश कुमार की टिप्पणियों और मंत्रियों के ठहाकों को निशाना बना रही है।  

बीजेपी ने नीतीश पर साधा निशाना

नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार के सीएम का संतुलन खराब हो गया है। उन्होंने शरीर, दिमाग और दिल पर संतुलन खो दिया है। नीतीश कुमार अपनी जिद से बिहार को किस रसातल में ले जायेंगे? निखिल आनंद ने ये भी कहा कि सदन में सीएम की ऐसी टिप्पणी पर सत्ता पक्ष हंस रहा है। वे सत्ता के नशे में चूर हैं और उन्हें शर्म भी नहीं आती है।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share