Non-Veg Ban | बेंगलुरु महानगर पालिका ने एयरो इंडिया 2023 (Aeroindia) के मद्देनजर येलहंका वायु सेना स्टेशन के 10 किमी के दायरे में नॉन वेज भोजन की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसे लेकर महानगरपालिका ने एक नोटिस भी जारी किया।
बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने 30 जनवरी से 20 फरवरी 2022 तक मांस और मांसाहारी भोजन की बिक्री बंद करने के नोटिस जारी किए हैं। येलहंका वायु सेना स्टेशन के आस पास के इलाके में आने वाले रेस्तरां और मीट स्टॉल के मालिकों पर मांस परोसने पर पाबंदी लगाई गई है।
नोटिस में लिखा है कि, “एयरो इंडिया-2023 शो 13 फरवरी से 17 फरवरी तक येलहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित होने जा रहा है। इस वजह से आम लोगों और मांस स्टालों के मालिकों को सूचित किया जाता है कि 30 जनवरी से 20 फरवरी 2023 तक येलहंका वायु सेना स्टेशन के 10 किलोमीटर के दायरे में सभी मांस/चिकन/मछली की दुकानें बंद रहेंगी और मांसाहारी भोजन परोसने या बिक्री करने पर रोक रहेगी।”
नोटिस में ये भी कहा गया है कि इसका उल्लंघन BBMP ACT 2020 और भारतीय विमान नियम 1937 नियम 91 का उल्लंघन होगा और नियम के तहत सजा होगी।
Read this | हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप क्या क्या आरोप लगाए ?
बीबीएमपी के अफसरों के मुताबिक ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर मांसाहारी भोजन फेंकने से मासाहारी पक्षी जैसे चील आ जाते हैं और इससे हवाई दुर्घटना हो सकती है।
14वां एयरो इंडिया 13 से 17 फरवरी तक वायु सेना स्टेशन, येलहंका में होने जा रहा है। इस मौके पर एयरोस्पेस, रक्षा उद्योगों और भारतीय वायुसेना 5 दिवसीय व्यापार प्रदर्शनी भी करने जा रहा है।
14वे एयरो इंडिया में एयरोस्पेस उद्योग के वैश्विक कंपनियां, थिंक टैंक और बड़े निवेशक हिस्सा लेंगे। एयरो इंडिया कार्यक्रम विमानन उद्योग में सूचना, विचारों और नए विकास के आदान-प्रदान के लिए एक अनूठा अवसर होगा। इससे घरेलू विमानन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें