Dead body on shoulder | आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ओडिशा के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के शव को 4 किलोमीटर तक अपने कंधे पर ढोया। ऐसा मंज़र देखकर सनसनी और दहशत फैल गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया।
असल में ओडिशा के कोरापुट के सुरदा गांव के आदिवासी सामुलु के पास अपनी पत्नी गुरु (30) के शव को गांव ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में सामुलू शव को अपने कंधे पर रखकर गांव की तरफ चलने लगा। उसका गांव 125 किलोमीटर दूर है।
सामुलु अपनी बीमार पत्नी को इलाज के लिए विशाखापट्टनम लाया था। उसके इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ सामुलु एक ऑटो-रिक्शा में वापस घर ले जा रहा था। वो ऑटो रिक्शा में सालूर पहुंचने के बाद दूसरी गाड़ी से अपने गांव जाता लेकिन रास्ते में महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
महिला ने विजयनगरम जिले के रामावरम पुल के पास ऑटो-रिक्शा में दम तोड़ दिया। ऑटो रिक्शा ने सामुलु को शव के साथ रास्ते में ही उतार दिया। उसने कई राहगीरों से मदद मांगने की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सामुलु के पास दूसरी गाड़ी या एंबुलेंस के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में वो शव को कंधे पर ही लाद कर गाँव की ओर चल पड़ा।
इस शख्स को जब शव को उठाकर जाते हुए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। गैंट्याडा पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर तिरुपति राव और सब-इंस्पेक्टर किरण कुमार मौके पर पहुंचे और उसे रोककर शव को अपने कब्जे में लिया और सामुलु को भोजन और पानी दिया। पुलिस ने एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की और उसके जाने का इंतज़ाम किया।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें