पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. विश्व कप में अपने शर्मनाक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू करेगी।
पाकिस्तानी खिलाड़ी रविवार को सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही वे वहां उतरे, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती का सामना करना पड़ा। दरअसल, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को लेने कोई नहीं आया और इसके बाद खिलाड़ियों को अपना सामान खुद ही ट्रक में लोड करना पड़ा.
The Pakistan team has arrived in Australia.pic.twitter.com/EJSItiW275
— CricTracker (@Cricketracker) December 1, 2023
एयरपोर्ट पर पाक टीम का स्वागत हुआ
पाकिस्तान खिलाड़ियों के साथ हुए इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपना सामान ट्रक में लोड करते हुए देखा जा सकता है। सिडनी हवाई अड्डे पर टीम का स्वागत करने के लिए कोई नहीं पहुंचा था और पाकिस्तानी दूतावास का भी कोई अधिकारी उन्हें लेने के लिए वहां नहीं पहुंचा। इस घटना से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फैन नाराज हैं.
पाकिस्तानी दूतावास ने भी किया अपमान
आपको बता दें कि आमतौर पर जब कोई क्रिकेट टीम विदेशी दौरे पर जाती है तो टीम के खिलाड़ियों को रिसीव करने के लिए दूतावास के अधिकारी एयरपोर्ट जाते हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर कोई नहीं आया. खिलाड़ियों के लिए बस तक का इंतजाम नहीं किया गया था. उन्हें अपना सामान खुद ही ट्रक में लोड करना पड़ा। इस दौरान केवल दो विदेशी नागरिकों ने खिलाड़ियों को ट्रक में सामान लोड करने में मदद की.
शान मसूद की अगुवाई में खेलेगी टीम पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बाबर आजम इस टीम के कप्तान नहीं हैं. वर्ल्ड कप में हार के बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को T20 का कप्तान नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम शान मसूद के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया पहुंची।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Click करें :-
https://www।youtube।com/@KhabarClick4U
https://chat।whatsapp।com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat।whatsapp।com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c