Pakistan Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच जीते और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच हारकर स्वदेश लौट गई है. अब पाकिस्तानी टीम में भूचाल देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान टीम के कोच इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul haq) के इस्तीफा के बाद एक और दिग्गज ने इस्तीफा दे दिया है।
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो गए हैं. अब सेमीफाइनल राउंड शुरू होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब रही. बाबर आजम के नेतृत्व में टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच जीते और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच हारने के बाद स्वदेश लौट गई है। घर पहुंचते ही पाकिस्तान की टीम में भूचाल आ गया है. पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नए गेंदबाजी कोच की घोषणा जल्द की जाएगी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्कल ने पाकिस्तान टीम के साथ 6 महीने का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उन्होंने इसी साल जून में ये पद संभाला था. उनके मार्गदर्शन में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका दौरे पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली थी.
अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ये दौरा 14 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वो जल्द ही टीम के नए गेंदबाजी कोच की घोषणा करेगा.
पाकिस्तान टीम स्वदेश लौट गई, हसन यहीं रुक गए.
पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी अलग-अलग टुकड़ों में घर के लिए रवाना हुए हैं. पहले राउंड में 11 खिलाड़ियों ने 12 नवंबर को सुबह 8:55 बजे घर वापसी की. बाकी खिलाड़ी उसी दिन रात 20:20 बजे रवाना हुए. सभी खिलाड़ी कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना हुए और यूएई के रास्ते होते हुए पाकिस्तान पहुंचे.
तेज गेंदबाज हसन अली फिलहाल भारत में ही हैं. यहां उनकी बीवी का मायका है. वो 22 नवंबर को रवाना होंगे. पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर 13 से 16 नवंबर तक यूएई में रहेंगे. इसके बाद वो 16 नवंबर को लाहौर के लिए रवाना होंगे.
चीफ सेलेक्टर इंजमाम दे चुके हैं इस्तीफा
वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के चारों खाने चित होने के बाद इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सबसे पहले चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख जका अशरफ को सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
53 साल के इंजमाम-उल-हक को इस साल अगस्त में हारून राशिद के इस्तीफे के बाद पीसीबी का मुख्य सेलेक्टर नियुक्त किया गया था। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय तक इस पद पर रहे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों इस्तीफों के बाद बाबर आजम भी जल्द ही कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसा लगता है कि बाबर भी बोर्ड के रुख से खुश नहीं हैं .
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c