Pathan Boycott: पठान फिल्म का बॉयकॉट| बेशर्म रंग गाने पर बवाल | सनातन धर्म के अपमान का आरोप

Share

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan Boycott) का गाना बेशर्म रंग रिलीज़ होते ही बॉयकॉट गैंग सक्रिय हो गया है और बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉयकॉट पठान जैसे हैशटैग ट्रेंड होने शुरू हो गए हैं. बॉयकॉट गैंग ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तबाही मचानी शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स ने नकली और असली पठान की तुलना करके मुसलमानों पर निशाना साध रहे हैं.

एक यूजर ने शाहरुख के सलाम करने और दीपिका के उसका जवाब देने पर ही आपत्ति जताई. एक मोहतरमा ने खान एक्टर्स के बॉयकॉट का पूरा प्लान ही बता दिया. पहले आमिर की लाल सिंह चड्ढा, अब शाहरुख की पठान और इसके बाद सलमान की टाइगर-3. दीपिका के भगवा पहनने पर सवाल उठा तो कुछ लोगों ने पिक्चर एडिट करके रंग को हरा कर दिया. कुछ लोगों ने दीपिका की सेहत को लेकर कार्टून बनाए हैं.

वीडियो देखिए

असल में फिल्म पठान के विरोध का तमाशा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री पंडित नरोत्तम मिश्रा ने शुरू किया. उन्होंने गाना रिलीज़ होते ही टीवी चैनल्स पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर सवाल उठाया और उन्हें दोषपूर्ण करार दिया, गाने को दूषित मानसिकता वाला बताया. उन्होंने दीपिका को कथित टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताते हुए भगवा कपड़ा पहनने पर आपत्ति जताई. उन्होंने फिल्म के रिलीज़ को रोकने की धमकी दी है.

असल में नरोत्तम मिश्रा को दीपिका के कपड़ों से ज्यादा दीपिका के जेएनयू में कन्हैया कुमार के साथ खड़े होने से है. नरोत्तम दादा ने दीपिका के कपड़ों पर तो आपत्ति है लेकिन दीदी कंगना रनौत के कपड़ों पर उन्होंने कभी सवाल नहीं किया. नरोत्तम वैसे तो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री हैं और गृहमंत्री का काम प्रदेश में पुलिसिंग देखना होता है लेकिन नरोत्तम मिश्रा मॉरल पुलिसिंग में जुट गए हैं यानि कौन सी हिरोइन किस रंग के कौन-कौन से कपड़ों में किस हीरो के साथ डांस करेगी वो अब नरोत्तम मिश्रा तय करेंगे यानि फिल्म डायरेक्टर कपड़े, कपड़ों का रंग, डांस मूव और हीरो बीजेपी के दफ्तर से अप्रूव कराए उसके बाद ही फिल्म रिलीज़ होने दी जाएगी.

अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]

नरोत्तम तो नरोत्तम, रिंकिया के पापा भी बेशर्म रंग पर बोलने से नहीं चूके. बेबी को बियर पिलाकर नचाने वाले मनोज तिवारी को भी धर्म की रक्षा का संकल्प याद आ गया. उन्होंने कहा कि पठान फिल्म के गाने में सनातन धर्म से खिलवाड़ हो रहा है और भावनाएं भड़काई जा रहीं हैं. अब सवाल ये है कि मनोज तिवारी ने अपने बेबी बीयर वाले गाने में पंडितजी को नचाया था तो सनातन का अपमान नहीं हुआ था क्या?

मज़े की बात तो ये है कि शाहरुख को पता है था कि उनकी फिल्म पर बवाल मचेगा क्योंकि बॉयकॉट गैंग ने पहले भी रईस, फैन और ज़ीरो जैसी फिल्मों के खिलाफ बॉयकॉट का अभियान चला चुके हैं. इसलिए उन्होंने धर्म के ठेकेदारों के दिलों में जगह बनाने के लिए माता वैष्णो देवी के दर्शन किए, लेकिन इसके बावजूद वो बॉयकॉट ब्रिगेड को फुसला नहीं पाए. शाहरुख खान सिर के बल खड़े हो जाएं और धर्म परिवर्तन भी कर लें तब भी वो इन्हें संतुष्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि धर्म की राजनीति से इनको सत्ता मिलती है और इनकी रोजी-रोटी चलती है.

फिलहाल इस फिल्म ने खलिहर लोगों को काम दे दिया है. जो लोग फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं उन्हें इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि फिल्म में बहुत से हिंदू कलाकारों ने भी काम किया है और बॉलीवुड का बॉयकॉट करने से ये लोग बेरोज़गार हो जाएंगे.

10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022 

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *