Pathan Controversy: बजरंग दल ने ‘पठान’ फिल्म को लेकर मल्टीप्लेक्स में की तोड़फोड़

Share

बजरंग दल ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म (Pathan Controversy) को रोकने के लिए हिंसा का सहारा लेना शुरू कर दिया है। बजरग दल ने भाजपा शासित गुजरात के अहमदाबाद के कर्णावती में एक मल्टीप्लेक्स में तोड़फोड़ की है। बजरंग दल के 60-70 कार्यकर्ता डंडा, झंडा और गदा लेकर नारेबाज़ी करते हुए मल्टीप्लेक्स पहुंचे।

इसके बाद उन्होंने अल्फा वन मॉल मल्टीप्लेक्स में भयंकर उत्पात मचाया। उन्होंने पठान फिल्म का विरोध करते हुए शाहरुख और दीपिका के कटआउट तोड़ डाले। नफरत का आलम ये था 4-4 बजरंग दल कार्यकर्ता एक कार्डबोर्ड पर ऐसे लातें बरसा रहे थे जैसे इस गत्ते में जान हो। कुछ कार्यकर्ताओं ने फिल्म के हैंगर्स पर अपनी भड़ास निकाली। जिस वक्त ये बलवा चल रहा था मल्टीप्लेक्स के कर्मचारी खौफज़दा नज़र आए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स मालिकों, फिल्म निर्माता को फिल्म पठान न दिखाने की धमकी भी दी।

Watch Lathicharge in Patna: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

अहम बात ये है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ये हंगामा करने के बाद इसका वीडियो बनाया। गुजरात बजरंग दल के लोगों ने ट्वीट करते हुए बेखौफ होकर लिखा कि बजरंगियों ने पठान की धुलाई की है, वो शाहरुख खान और कथित टुकड़े-टुकड़े गैंग की दीपिका पादुकोण की फिल्म नहीं चलने देंगे। बजरंग दल ने चेतावनी दी कि अगर फिल्म रिलीज़ हुई तो बजरंग दल तेवर दिखाएगा।

अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]

बजरंग दल के लोगों में कानून का कोई खौफ नहीं है। अगर ये करतूत किसी और संगठन या धर्म के लोगों ने की होती तो उन्हें दंगाई कह कर NSA या UAPA लगा दिया गया होता लेकिन ये उत्पात गुजरात के अहमदाबाद में हुआ और गुजरात में भाजपा की सरकार है इसलिए इन लफंगों पर कौन कार्रवाई करेगा। जब साइयां भये कोतवाल तब डर काहे का। न कायदा, न कानून, जो बजरंग दल ने कह दिया वही होगा।

बेशर्म रंग गाने को लेकर सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं को निर्देश दे दिए हैं जिनका वो पालन कर रहे हैं लेकिन बजरंग दल की दीपिका पादुकोण और शाहरुख को सबक सिखाने की ज़िद है। संविधान के आर्टिकल 21 के तहत सभी को रोज़गार का अधिकार है, लेकिन बजरंग दल के बेरोज़गार कार्यकर्ताओं को न संविधान समझ आता है, न IPC और न CRPC. ये तो धर्म के नाम पर हंगामा काटने के लिए सड़कों पर उतर पड़े हैं।

10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022 

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *