कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांधी परिवार का प्रत्याशी बनाए जाने की खबरों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में कोई भी नेता ये चुनाव लड़ सकता है। वो इंतज़ार कर रहे हैं कि कौन-कौन इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेगा और वोटर इसमें किसे जिताएंगे?
जब पायलट से ये पूछा गया कि अगर गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं और राजस्थान में सीएम की कुर्सी खाली होती है तो क्या आप मुख्यमंत्री बनेंगे ? इस पर पायलट ने कहा कि ये काल्पनिक सवाल है। इस पर आलाकमान फैसला करेगा।
Will have to wait and see who files the nomination @SachinPilot on @INCIndia president elections. pic.twitter.com/qvxGQDhvke
— Avinash Kalla (@avinashkalla) September 21, 2022
हालांकि पायलट ने इशारों ही इशारों में कहा कि कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए क्योंकि विधानसभा चुनाव में जीत से ही लोकसभा चुनाव का रास्ता निकलेगा। पायलट ने कहा कि राजस्थान में बार-बार सरकार बदलती है इसलिए हमें एकजुट होकर चलना होगा।
पायलट ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री किसे बनाना है ये फैसला हमने आलाकमान पर छोड़ा था। अब उनको ही ये फैसला करना है। सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सबको साथ लेकर चलने की ज़रूरत है। उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी न बोलते हुए कहा कि हमें इंतज़ार करना चाहिए।
ये भी पढ़िए : मोदी सरकार के दौरान CBI के फंदे में आए नेताओं में 95% विपक्ष के नेता !
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने इसके बारे में राहुल गांधी से चर्चा की है, तो पायलट ने कहा कि उन्होंने कई मुद्दों पर राहुल से चर्चा की है।
कोच्चि में सचिन पायलट ने भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया और राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च किया। यहां पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भाजपा को हिला दिया है। इस यात्रा की बहुत ज़रूरी थी। स्वतंत्र भारत में किसी नेता ने इस तरह की बड़ी और ऐतिहासिक यात्रा नहीं की है।
ये भी पढ़िए : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन