Watch Viral Video: ABP News एंकर रूबिका लियाकत को अभय दुबे कैसे फटकारा ?

Share

रूबिका लियाक़त
राजनीतिक विश्लेषक अभय दुबे ने रूबिका लियाकत को फटकार लगाई

ABP News Anchor Rubika Liyaqat Slammed by Abhay Dubey | गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैदल रोड शो करते हुए मतदान केंद्र पहुंचने और वोट डालने पर विवाद हो गया है। जिस वक्त मोदी निशान पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ जा रहे थे, सड़क के दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। देश के सभी मीडिया चैनलों ने मतदान और चुनाव आचार संहिंता को भूलाते हुए मोदी का ये मैगा शो कवर किया और लाइव दिखाया।

Coronavirus: वुहान लैब के वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा, कोरोना महामारी के लिए चीन और अमरीका जिम्मेदार!

इस पर राजनीतिक विश्लेषक अभय दुबे भड़क गए और उन्होंने ABP न्यूज़, रूबिका लियाकत और मीडिया को खरी खरी सुनाई। उन्होंने एबीपी न्यूज़ पर कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार हो रहा है बीजेपी के झंडे लहराए जा रहे हैं और मीडिया भजन कीर्तन कर रहा है। अभय दुबे ने कहा कि ये प्रधानमंत्री का प्रायोजित कार्यक्रम है।

देखिए वीडियो: अभय दुबे ने रूबिका लियाकत को कैसे फटकारा ? 

अभय दुबे ने रूबिका से पूछा कि मतदान वाले दिन वोटिंग सेंटर के पास इस तरह से पार्टी का झंडा लहराना सही है या ग़लत? उन्होंने एबीपी न्यूज़ समेत पूरी मीडिया से सवाल किया कि वो इस पर सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं? उन्होंने मीडिया और पीएम मोदी पर प्रचार करने और छवि निर्माण करने का आरोप लगाया।

10 Actors जिनकी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई, एक की उम्र सिर्फ 24 थी!

इसके जवाब में रूबिका लियाकत ने खोखला तर्क दिया कि कार्यकर्ता भी तो आम जनता है, वोटर है। अगर वो झंडे लेकर पहुंच गए हैं तो झंडे जला दिए जाएं क्या ? आपको बता दें कि मतदान वाले दिन कोई वोटर या कोई पार्टी कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर मतदान केंद्र के आस-पास नहीं जा सकता है। वोट गोपनियता से डाला जाता है लेकिन पत्रकारिता में 15 से ज्यादा साल बिताने के बावजूद रूबिका को ये नहीं पता। रूबिका खुद एक पक्षीय (Biased Opinion) देती रहीं और अभय दुबे पर एक तरफा ओपीनियन का आरोप लगाया।

मतदान वाले दिन मोदीजी पैदल रोड शो कर रहे थे और मीडिया सवाल पूछने के बजाय उसका लाइव टेलीकास्ट कर रहा था और दूसरों को पक्षपाती (Biased) बता रहा था। प्रधानमंत्री अचानक अपने काफिले से उतरकर सड़क पर नहीं चल सकता है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का व्यापक इंतज़ाम होता है, प्रोटोकॉल होता है। पीएम की हर मूवमेंट तय होती है। ऐसे में ये अचानक किया हुआ काम नहीं लगता है।

Ravish Kumar Resigns: NDTV से रवीश कुमार के इस्तीफे पर क्या बोले बड़े TV पत्रकार ?

रूबिका लियाकत, ABP न्यूज़ समेत सभी मीडिया चैनल अच्छी तरह जानते हैं कि मतदान वाले दिन पीएम मोदी मतदान को प्रभावित करने के लिए ऐसा स्टंट ज़रूर करते हैं। इससे पहले साल 2019 में भी वो मतदान को प्रभावित करने के लिए गुफा में भगवा लपेटकर बैठ गए थे। इससे पहले साल 2014 में भी उन्होंने वोट डालने के बाद कमल का फूल दिखाया था और चुनाव आयोग की गाइडलाइन को दरकिनार किया था।

अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]

अब सवाल ये पैदा होता है कि अगर देश के सर्वोच्च पद पर बैठा आदमी ही चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाएगा तो सांसद, विधायक, पार्षद और पंच क्या सबक लेंगे। चुनाव आयोग लोकतंत्र का रक्षक होता है अगर देश का सबसे बड़ा नेता ही उसकी मर्यादा का चीर हरण करेगा तो लोकतंत्र का क्या होगा, सोचिए और विचार कीजिए। 

10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022 

फिक्सड डिपोज़िट (FD) पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाले बैंक | Banks offering highest interest rates on Fixed Deposit | Nov 2022

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |

अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *