कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी भारत से है। वो देश में किसी भी व्यवसाय पर एकाधिकार कर सकता है। कोई भी हवाई अड्डा और बंदरगाह खरीद सकता है।
राहुल गांधी ने गौतम अडानी का नाम लिए बगैर कहा कि वो कृषि, बिजली और सौर ऊर्जा के व्यवसाय पर हावी हो सकता है। इन व्यवसायों को बनाने के लिए उसे पैसे कौन देता है? ये पैसा सरकारी बैंकों से आता है। ये आपका पैसा है।
राहुल गांधी ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल स्कूल और अस्पताल बनाने, किसानों को कर्ज देने, छोटे कारोबारियों को सहारा देने में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आप ऋण लेते हैं और पैसा नहीं लौटा पाते हैं तो आपको अपराधी कहा जाता है। लेकिन अगर भारत का सबसे बड़ा व्यापारी (अदानी) पैसा नहीं लौटा पाता है तो उसे अपराधी नहीं बल्कि नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट यानी गैर निष्पादित संपत्ति कहा जाता है।
ये भी पढ़िए: CM बनने के सवाल पर ये क्या बोले पायलट ?
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फोर्ब्स और ब्लूमवर्ग दोनों की रैंकिंग में गौतम अडानी को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बताया गया है। ब्लूमवर्ग की रैंकिंग में गौतम अडानी जेफ बेजोस को पछाडकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। वहीं फोर्ब्स रीयल टाइम की रैंकिंग में अडानी ने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ा और दूसरे स्थान पर कब्जा किया।
ब्लूमवर्ग बिलिनेर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की संपत्ति 150 बिलियन डॉलर हो चुकी है। वहीं फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक अडानी और उनकी फैमिली की कुल संपत्ति 158.3 बिलियन डॉलर हो चुकी है।
ये भी पढ़िए : सबको हंसाने वाला सबको रुला कर चला गया !