जोधपुर | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी टी-शर्ट (T-Shirt) पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं। अमित शाह ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें राहुल ने भारत को राज्यों का संघ बताया था।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं उनको और कांग्रेसियों को संसद में उनके भाषण का एक वाक्य याद कराता हूं कि भारत राष्ट्र नहीं है। अरे राहुल बाबा किस किताब में पढ़े हो ? अमित शाह ने ये बयान जोधपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया।
ये भी पढ़िए: राहुल की टी-शर्ट पर क्यों उठे सवाल?
जो कहते थे, भारत राष्ट्र है ही नहीं।
आज वो राहुल बाबा, विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं।
– श्री @AmitShah #पधारो_शाह_राजस्थान pic.twitter.com/oMNfSnZkLg
— BJP (@BJP4India) September 10, 2022
शाह ने राहुल गांधी की इतिहास की जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने सिर कटवाकर भूमि को लाल कर दिया था। मुझे लगता है राहुल बाबा को भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है।
अमित शाह मिशन राजस्थान पर हैं और उन्होंने जोधपुर में बूथ अध्यक्षों से चर्चा की। उन्होंने इस दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब मैं आपको आपके वादे याद दिलाने आया हूं। 2018 में राहुल गांधी के साथ आपने अंट-संट वादे किए थे।
अमित शाह ने गहलोत सरकार से 5 साल का हिसाब मांगा और कहा कि 5 साल होने को आए हैं, भाजपा आपका हिसाब मांगती है।
शाह के राहुल गांधी की ‘महंगी’ टीशर्ट पर सवाल उठाने से पहले बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्ट से राहुल गांधी की टीशर्ट को 41,257 रुपये की बताते हुए हमला बोला था। इस ट्वीट में राहुल की टीशर्ट को विदेश ब्रांड ‘बरबेरी’ का बताया गया था।
इसके जवाब में कांग्रेस के बहुत से नेताओं ने पीएम मोदी के 10 लाख के सूट, विदेशी चश्मे समेत कई अन्य ‘महंगी’ चीज़ों पर निशाना साधा था।