Rahul Gandhi T-Shirt: अब अमित शाह ने साधा राहुल गांधी की टी-शर्ट पर निशाना

Share

amit shah attacks rahul tshirt
अब राहुल की टीशर्ट पर अमित शाह का निशाना

जोधपुर | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी टी-शर्ट (T-Shirt) पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं। अमित शाह ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें राहुल ने भारत को राज्यों का संघ बताया था।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं उनको और कांग्रेसियों को संसद में उनके भाषण का एक वाक्य याद कराता हूं कि भारत राष्ट्र नहीं है। अरे राहुल बाबा किस किताब में पढ़े हो ? अमित शाह ने ये बयान जोधपुर में बूथ अध्यक्ष संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया।

ये भी पढ़िए: राहुल की टी-शर्ट पर क्यों उठे सवाल?

शाह ने राहुल गांधी की इतिहास की जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने सिर कटवाकर भूमि को लाल कर दिया था। मुझे लगता है राहुल बाबा को भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है।

अमित शाह मिशन राजस्थान पर हैं और उन्होंने जोधपुर में बूथ अध्यक्षों से चर्चा की। उन्होंने इस दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब मैं आपको आपके वादे याद दिलाने आया हूं। 2018 में राहुल गांधी के साथ आपने अंट-संट वादे किए थे।

shah targets gehlot
अमित शाह ने गहलोत पर साधा निशाना

अमित शाह ने गहलोत सरकार से 5 साल का हिसाब मांगा और कहा कि 5 साल होने को आए हैं, भाजपा आपका हिसाब मांगती है।

शाह के राहुल गांधी की ‘महंगी’ टीशर्ट पर सवाल उठाने से पहले बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्ट से राहुल गांधी की टीशर्ट को 41,257 रुपये की बताते हुए हमला बोला था। इस ट्वीट में राहुल की टीशर्ट को विदेश ब्रांड ‘बरबेरी’ का बताया गया था।

bjp attacks rahul t-Shirt
राहुल की टी-शर्ट पर राजनीति

इसके जवाब में कांग्रेस के बहुत से नेताओं ने पीएम मोदी के 10 लाख के सूट, विदेशी चश्मे समेत कई अन्य ‘महंगी’ चीज़ों पर निशाना साधा था।


Share

2 thoughts on “Rahul Gandhi T-Shirt: अब अमित शाह ने साधा राहुल गांधी की टी-शर्ट पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *