Rajasthan Elections: सीएम गहलोत का नामांकन क्या रद्द होगा? केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने गहलोत को बड़ी मुसीबत में डाला!

Share

Rajasthan Elections | राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। इस बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नामांकन रद्द होगा? केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सीएम गहलोत की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता एक नए मोड़ पर पहुंच गई है और अब शेखावत ने गहलोत का नामांकन रद्द करने की मांग की है। मगर उन्होंने ये मांग क्यों की है, आइए समझते हैं।  

गहलोत पर क्या आरोप लगे?

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर नामांकन के दौरान जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है। शेखावत के मुताबिक सीएम गहलोत ने नामांकन के दौरान अपने खिलाफ दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी। इस मामले को मुद्दा बनाते हुए शेखावत ने गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को शेखावत ने इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण गुप्ता से भी मुलाकात की और सीएम गहलोत पर जानबूझकर तथ्य छिपाने का आरोप लगाया। 

रिटर्निंग ऑफिसर से मिले शेखावत, शिकायत दर्ज

शेखावत ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार शाम को सचिवालय में रिटर्निंग ऑफिसर गुप्ता से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई। मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जानबूझकर नामांकन में 2 आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई। उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया है। इनमें से एक मामले में एक महिला पर उत्पीड़न का आरोप है। शेखावत ने कहा कि नामांकन में तथ्य छुपाने का मामला गंभीर है और इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत भी की जा चुकी है। 

चुनाव आयोग करेगा अंतिम फैसला

ये मामला सामने आने के बाद अब गेंद चुनाव आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर के पाले में है। देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या रुख लेता है। अगर गहलोत का चुनाव नामांकन पर्चा खारिज हो जाता है तो राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। गहलोत तीन बार के मुख्यमंत्री हैं और राजस्थान की राजनीति के सबसे बड़े नेता हैं। ऐसे में शेखावत के इस आरोप ने चुनाव को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share