Sachin Pilot-Sara Divorce: सचिन पायलट-सारा अब्दुल्ला का तलाक़, सचिन-सारा की 10 खूबसूरत तस्वीरें

Share

Sachin Pilot-Sara Divorce | राजस्थान कांग्रेस के धुरंधर नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अपनी पत्नी सारा पायलट को तलाक दे दिया है। इसका खुलासा उनके नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे से हुआ है। माना जा रहा है कि लम्बे वक्त से सचिन पायलट और सारा (Sara Abdulla) अलग रह रहे हैं और वो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नहीं देखे गए हैं।

बहुत दिनों से दोनों के तलाक के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अब सचिन पायलट के नामांकन पत्र से इस पर मुहर लग गए है। असल में सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने के साथ दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी पत्नी के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है. साल 2004 में पायलट और सारा ने प्रेम विवाह किया था।

लगभग 19 साल बाद दोनों ने अपनी ज़िंदगी का रास्ता बदल लिया है। लेकिन ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि पायलट और सारा का तलाक कब हुआ? आइए जानते हैं कहां और कैसे शुरू हुई थी ये खूबसूरत प्रेम कहानी जिसका दुखद अंत हुआ।

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव-स्टोरी

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक करने के बाद सचिन पायलट ने गुड़गांव में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ ढाई से तीन साल तक काम किया। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। विदेश में पढ़ाई के दौरान पायलट की मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई।

 सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सारा और सचिन की पहली मुलाकात से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती विकसित हुई और प्यार में बदल गई। 

सचिन और सारा के बीच खड़ी हुई धर्म की दीवार!

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन पायलट विदेश से भारत लौट आए, लेकिन दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुआ। दोनों के बीच सालों तक बातचीत होती रही और फिर उन्होंने एक होने का फैसला किया।

उन्होंने निर्णय लिया कि अब अपने-अपने परिवारों को बताने का समय आ गया है। दोनों ने ज़बरदस्त हिम्मत दिखाई क्योंकि सारा मुस्लिम हैं और पायलट हिंदू है, इसलिए उनके प्यार के बीच धर्म की दीवार खड़ी हो गई।

फारूक और उमर अब्दुल्ला शादी में नहीं आए

दोनों परिवारों ने उनकी शादी से साफ इनकार कर दिया। फारूक अब्दुल्ला ने इस शादी का कड़ा विरोध किया. सारा ने अपने पिता को शादी के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। हालांकि पायलट के परिवार ने उनके फैसले को मान्यता दे दी. इसके बाद दोनों ने 2004 में शादी कर ली। शादी में केवल पायलट परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। अब्दुल्ला का परिवार मौजूद नहीं था। 

कैसे हुई सचिन पायलट को राजनीतिक शुरुआत?

अपने पिता राजेश पायलट की मृत्यु के बाद ऐसी परिस्थितियां बनीं कि सचिन पायलट को राजनीति में आना पड़ा। उस वक्त उनकी उम्र महज 26 साल थी. पायलट के सांसद बनने के बाद अब्दुल्ला के परिवार ने सचिन और सारा के रिश्ते को स्वीकार कर लिया. शादी के 19 साल बाद अब दोनों अलग हो गए।

सचिन पायलट और सारा पायलट के कितने बच्चे हैं?

सचिन पायलट और सारा पायलट के दो बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे का नाम एलन पायलट और दूसरे बेटे का नाम विहान पायलट है। दोनों बच्चे फिलहाल सचिन पायलट के पास हैं। हलफनामे में पायलट ने दोनों बच्चों को आश्रित बताया है। हालांकि, पत्नी के कॉलम में तलाक लिखा गया है।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share