SC on Pak Artists | सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि देशभक्त होने के लिए आपको विदेशों, विशेषकर पड़ोसी देशों के कलाकारों से शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने की ज़रूरत नहीं है।
न्यायमूर्ति एसवीएन भाटी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की बैंच ने अभिनेता फैज अनवर कुरैशी की याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में दलील दी गई है कि पाकिस्तान भारत के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार करता है, ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की इजाजत देना राष्ट्रीय हित में नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा?
फैज अनवर की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश खन्ना ने कहा कि इस याचिका को आगे मत बढ़ाइए। न्यायाधीश ने कहा कि क्षमा करें, आप ऐसा न करें। ये आपके लिए एक अच्छा सबक होगा। इतना संकीर्ण न बनें।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें समझना चाहिए देशभक्त होने के लिए विदेश के लोगों विशेषकर पड़ोसी देशों के लोगों के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए। एक सच्चा देशभक्त निस्वार्थ होता है और उसे अपने देश पर गर्व होता है। यदि कोई व्यक्ति दिल से अच्छा नहीं है, तो वो अपने देश के भीतर या उसकी सीमाओं के बाहर नृत्य, कला, संगीत, खेल, संस्कृति, शांति आदि का विकास नहीं कर सकता है।
ये शांति सद्भाव वाली ऐसी गतिविधियाँ हैं जो राष्ट्रीयताओं, संस्कृतियों और राष्ट्रों से ऊपर हैं और राष्ट्रों के भीतर और दो देशों के बीच शांति, एकता और सद्भाव लाती हैं।
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्या हवाला दिया?
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में पुलवामा आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के प्रस्ताव और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के द्वारा पारित प्रस्तावों का हवाला दिया।
इन संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम नहीं करने देने का प्रस्ताव पास किया था। याचिका में ये भी कहा गया है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के सिनेमा विंग ने फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों को काम न दें।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मायने
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कोई भी फिल्म निर्माता-निर्देशक किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में बनने वाली किसी भी फिल्म के लिए साइन कर सकता है।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www।youtube।com/@KhabarClick4U
https://chat।whatsapp।com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat।whatsapp।com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c