SCO शिखर सम्मेलन: पाकिस्तानी PM शहबाज़ शरीफ़ क्यों बने हंसी का पात्र ? देखिए पुतिन के ठहाके

Share

pak pm shahbaz becomes laughing stock
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की उड़ी खिल्ली !

समरकंद | उज्बेकिस्तान में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ‘हसीं का पात्र’ बन गए। शहबाज़ शरीफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान अपने हेडफ़ोन से जूझते नज़र आए।

रूसी समाचार एजेंसी RIA ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ जब अपने हेडफोन से जूझ रहे थे तब पुतिन हंसते हुए नज़र आ रहे हैं।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शहबाज एक अफसर से मदद मांग रहे हैं, लेकिन मदद के बाद भी उनका हेडफोन एक बार फिर गिर गया।

इस वीडियो को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी शेयर किया है।

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक PTI कार्यकर्ता ने कहा कि शहबाज पाकिस्तान के लिए “लगातार शर्मिंदगी” का सबब बनते जा रहे हैं।

नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष और पीटीआई के बलूचिस्तान के प्रांतीय अध्यक्ष कासिम खान सूरी ने एक और तस्वीर सांझा की है। उन्होंने पाक प्रधानमंत्री शहबाज के डेलीगेशन पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खाली हाथ एक बेकार भिखारी की तरह बैठे हैं।  इस तस्वीर में अन्य देश के अधिकारी अपने डायरियों में बैठक के एजेंडे को नोट करते देख जा सकता है।

ये भी पढ़िए: जानिए दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करना है ?

सूरी ने ट्वीट किया कि तस्वीर में एक पक्ष नोट लिख रहा है और दूसरा भिखारी की तरह बेसुध बैठा है।

SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम शहबाज उज्बेकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने पाकिस्तान स्ट्रीम गैस परियोजना पर चर्चा की।

रूसी समाचार एजेंसी RIA ने बताया कि बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि पाकिस्तान को पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति की जा सकती है और इसके लिए बुनियादी ढांचा पहले से मौजूद है।

ये भी पढ़िए: NEET परीक्षा में मदरसे के छात्रों ने गाढ़े कामयाबी के झंडे


Share

3 thoughts on “SCO शिखर सम्मेलन: पाकिस्तानी PM शहबाज़ शरीफ़ क्यों बने हंसी का पात्र ? देखिए पुतिन के ठहाके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *