Sloganeering Against Modi: विपक्ष को मोदी का शायराना जवाब| बोले- कीचड़ का जवाब गुलाल से दिया

Share

Sloganeering Against Modi | राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदन में कुछ लोगों का वर्ताव न केवल राज्यसभा को बल्कि देश को निराश करने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने शायरी पढ़ते हुए कहा कि उसके पास कीचड़ मेरे पास था गुलाल, जिसके पास जो भी था उसने दिया उछाल। पीएम मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना खेलेगा।

राज्यसभा में पीएम मोदी ने जैसे ही राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव बोलना शुरू किया विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सांसदों ने मोदी-अडानी, भाई-भाई के नारे लगाए। सदन में हंगामे के बीच सभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों को चेतावनी दी और सीट पर जाकर बैठने को कहा, लेकिन सदन में नारेबाजी चलती रही।

हंगामे के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि 60 सालों में कांग्रेस ने मजबूत बुनियाद बनाई है। उनका इरादा मजबूत बुनियाद बनाने का रहा हो लेकिन 2014 में हमने देखा कि कांग्रेस ने तो 60 सालों में गड्ढे ही गड्ढे बनाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने किसी भी चुनौती का हल नहीं किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की पहचान जो बनी है वो पुरुषार्थ के कारण बनी है। हम समस्याओं के हल की दिशा में आगे बढ़ते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गुजरात में पेयजल की समस्या थी और ऐसी समस्याओं के बीच मुख्यमंत्री पानी की टंकी का उद्घाटन करने जाते थे। पीएम ने कहा कि हमने इस समस्या के हल का रास्ता निकाला।

मोदी ने कहा कि कल मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे थे कि मैं कर्नाटक स्थित उनके क्षेत्र में बार-बार जाता हूं। कर्नाटक में हमने 1 करोड़ 70 लाख जन-धन बैंक अकाउंट खोले हैं। खड़गे के क्षेत्र में 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते खोले गए। उन्होंने कहा कि हमने खाते खोले और जनता ने खड़गे का खाता बंद कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि हम खुद को खपाएंगे, दिन-रात मेहनत करेंगे लेकिन जनता जनार्दन को निराश नहीं होने देंगे। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके राज में एलपीजी की दिक्कत थी। लोग सांसदों के पास कनेक्शन की सिफारिश के लिए जाते थे। पीएण ने कहा कि हमारी सरकार ने इस समस्या को खत्म कर दिया और 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास गैस कनेक्शन हैं। मोदी ने कहा कि हम मक्खन खाने वाले नहीं पत्थर पर लकीर बनाने वाले लोग हैं।

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share