Dr. Ambedkar Teacher Award 2023| दिल्ली नगर निगम स्कूल, कटवारिया सराय के प्रधानाचार्य नसीर अहमद सिद्दीकी को डॉ.अम्बेडकर शिक्षक सम्मान 2023 से नवाजा गया। नसीर अहमद को ये सम्मान जाटव चेतना समिति और भारतीय बौद्ध डॉ अम्बेडकर जागृति मिशन की ओर से आयोजित डॉ अम्बेडकर शिक्षक एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2023 कार्यक्रम में दिया गया। इस मौके पर नवहिन्द एडूकेशन समिति के चेयरमैन कीर्ति शर्मा ने नसीर अहमद साहब को शॉल और संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया।
नसीर अहमद सिद्दीकी दक्षिणी दिल्ली के कटवारिया सराय में दिल्ली नगर निगम कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं और जाने माने समाजसेवी हैं। ये कार्यक्रम नव हिन्द कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, न्यू रोहतक रोड़ करोल बाग, दिल्ली में हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि सरदार तलवंत सिंह, ऑनरेबल न्यायाधीश दिल्ली हाईकोर्ट नई दिल्ली ने सभी को सम्मानित किया।
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम के लिए नसीर अहमद सम्मानित
नसीर साहब को ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने, स्कूली शिक्षा से झुग्गी-झोपडियों में रहने वाले बच्चों को जोड़ने और गरीब छात्रों के लिए मुफ्त प्रोफेसनल कोर्स चलाने जैसे काम करने के लिए दिया गया। इस मौके पर 51 प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
नसीर अहमद सिद्दीकी ने देश के विभिन्न राज्यों में 7 प्रमुख विश्वविद्यालयों से दर्शन शास्त्र, अंग्रेजी, शिक्षा, मास कम्युनिकेशन, कृषि विज्ञान जैसे विषयों में परास्नातक किया है। नसीर साहब ने विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से दिल्ली में 28 साल से लगातार प्राथमिक शिक्षा, साक्षरता कार्यक्रम, किशोर शिक्षा, महिला शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास, श्रमिक शिक्षा और डिज़िटल लिट्रेसी को आगे बढ़ान में शानदार योगदान दिया है।
28 सालों से शिक्षा की अलख जगा रहे हैं नसीर
नसीर साहब देश के प्रतिष्ठित संस्थानों NCERT , SCERT , NBWE , NIHFW , AIIMS , IGNOU, SLBSRSU के साथ जुड़कर लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सृजन, आजीविका हेतु सामाजिक कार्य करते हैं। वे कुशल वक्ता, अच्छे नाट्य लेखक, सक्रिप्ट राईटर, निर्देशक और पत्रकार हैं। नसीर साहब देश के हजारों शिक्षकों, समाज सेवकों, कलाकारों और पत्रकारों के मार्गदर्शक हैं।
वंचित समाज की शिक्षा पर ज़ोर
इस कार्यक्रम में डॉ अनुरुद्ध लाल, प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार कैन दिल्ली विश्विद्यालय औऱ डॉ.यशपाल कोठारी पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनीता कैन ने अपने भाषण में वंचित समाज की शिक्षा पर जोर देने की बात कही। आयोजक मही लाल कैन, तीर्थ बाबू, संजय कुमार गौतम, जगदेव कुमार कैन, महेश निम और अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि डॉ अम्बेडकर शिक्षक सम्मान की शुरुआत साल 2018 में की गई थी। ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान देने वाले टीचर्स को देश के सैकड़ों प्रतिष्ठित एस.सी, एस.टी संगठनों की ओर से दिया जाता है। कोरोना काल के दौरान लगातार साल 2020, 2021 और 2022 में ये कार्यक्रम टाल दिया गया था।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c