Swara Bhasker Wedding: स्वरा भास्कर ने गुपचुप फहद अहमद से शादी की | कौन हैं स्वरा के पति फहद अहमद?

Share

Swara Bhasker Wedding: एक्‍ट्रेस और सामाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी कर ली है। दोनों ने लव मैरिज की है और कोर्ट में रजिस्ट्रेशन कराया है। स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी का एलान कर दिया है। इस जोड़े ने कोर्ट मैरिज की, जिसके लिए उन्होंने पिछले महीने कोर्ट में कागजात जमा किए।

स्वरा ने पोस्ट किया लव स्टोरी का वीडियो

स्वरा ने एक वीडियो पोस्‍ट किया जिसमें उन्होंने दोनों के बीच के रिश्ते और प्यार की शुरुआत की पूरी कहानी दिखाई है। इस वीडियो में स्वरा ने लिखा है कि कभी कभी आप दूर तक ऐसी चीज की तलाश करते हैं जो आपके बिल्कुल करीब में थी. हम प्रेम की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले मित्रता मिली और फिर हमने एक दूसरे को तलाश लिया ! मेरे दिल में आपका स्वागत है। @FahadZirarAhmad ये थोड़ा अव्यवस्थित है लेकिन ये आपका है!। इस पर फहद ने जवाब देते हुए लिखा कि मुझे नहीं पता था कि अराजकता इतनी खूबसूरत हो सकती है। मेरा हाथ थामने के लिए धन्यवाद।

2 मिनट की इस वीडियो की शुरुआत जनवरी 2020 में एक विरोध प्रदर्शन में हुई मुलाकात से होती है। फिर उनकी पहली सेल्फी की एक तस्वीर दिखाई गई है। इसे उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान ही क्लिक किया था। इस क्लिप में इंकलाब: ए डिकेड ऑफ प्रोटेस्ट पुस्तक पर फहद को स्वरा के हाथ से लिखे एक नोट की तस्वीर भी है। इस किताब की प्रस्तावना स्वरा भास्कर ने लिखी थी। इसे उन्होंने अक्टूबर 2020 में गिफ्ट के तौर पर दिया था।

बाद में वीडियो में दिखाया गया है कि फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी का न्योता दिया था लेकिन वो नहीं आ सकीं लेकिन उन्होंने वादा किया कि वो शादी में जरूर आएगी।

कौन हैं फहद अहमद? Who is Fahad Ahmad?

फहद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता हैं और वो मुंबई युवा इकाई के अध्यक्ष हैं। फहद का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में फरवरी 1992 को हुआ था। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। फिर एमफिल के लिए टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस चले गए। यहां उन्होंने राजनीति में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और वो छात्र संघ के महासचिव चुने गए। वो 2017 से 2018 तक महासचिव रहे। फहद अहमद फिलहाल पीएचडी कर रहे हैं।

CAA विरोधी प्रदर्शन से चर्चा में आए फहद  

फहद अहमद ने साल 2017-18 में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) में SC-ST-OBC छात्रों की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को प्रकाश अंबेडकर जैसे बड़े नेताओं ने समर्थन दिया। इसके बाद फहद अहमद ने CAA के खिलाफ मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया।

ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें

फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें

शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें

विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें

शायरी सुनने के लिए CLICK करें


Share