T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, इन-इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

Share

ROHIT SHARMA TO LEAD T20 WORLD CUP TEAM
T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ

T-20 World cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

मिशन T-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बूमरा, भुवन कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ने टीम में जगह बनाई है।

टीम इंडिया

जसप्रीत बूमरा और हर्षल की हुई वापसीजसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी

फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। ये दोनों तेज़ गेंदबाज चोट के कारण टी20 एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। हालांकि मोहम्मद शमी (Mohd Shami) टीम में जगह बनाने में विफल रहे हैं।

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में होगा। साल 2007 के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है।

BCCI के मुताबिक मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है। इसका मतलब है कि किसी खिलाड़ी के चाेटिल होने पर इन्हें मौका मिलेगा।

टीम इंडिया हाल ही में एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ग्रुप राउंड में टीम ने पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को मात दी लेकिन सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम ने अफगानिस्तान पर जीत हासिल की। श्रीलंका ने रिकॉर्ड छठी बाद एशिया कप जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी ठोस दावेदारी पेश की है। फाइनल में लंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया।

ये भी पढ़िए : कांग्रेस के TWEET पर क्या बोले RSS नेता ?


Share

One thought on “T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, इन-इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *