T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पटखनी देते हुए खिताब अपने नाम किया। पूरे विश्व कप में दुनिया भर के बल्लेबाज़ों ने अपनी दमदार बैटिंग का जलवा दिखाया लेकिन कौन रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के महारथी जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए? हम आपको मिलवाने जा रहे हैं उन टॉप 10 बल्लेबाज़ों (Top 10 Scorer-Batsman) से जिन्होंने वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बटोरे।
विराट कोहली (Virat Kohli) – 296 रन
भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हालांकि इंडिया फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही। कोहली ने 98.66 की औसत से 296 रन बनाकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बटोरे। कोहली ने 4 अर्द्धशतक जमाए। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी भी शामिल है।
मैक्स ओ‘डॉड (Max O’Dowd) – 242 रन
नीदरलैंड्स के बल्लेबाज मैक्स ने वर्ल्ड कप में सबको चौंका दिया। उन्होंने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 242 रन जमाए और उनकी टीम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर गई। मैक्स ने वर्ल्ड कप में दो हाफ सेंचुरी भी बनाईं। इसमें श्रीलंका के खिलाफ 53 गेंदों की 71 रन की नाबाद पारी भी शामिल है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) – 239 रन
टीम इंडिया की नई खोज सूर्यकुमार ने जानदार बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 59.75 की औसत से 239 रन बनाए। उनकी बैटिंग स्ट्राइक 189.68 रही जो चौंकाने वाली है। उनकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों में 68 रन की पारी टी20 विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।
आलिया समेत ये 10 Actress शादी से पहले गर्भवती (Pregnant) थीं! चौथी ने तो जुड़वा को जन्म दिया
जोस बटलर (Jos Buttler)- 225 रन
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पूरे वर्ल्ड कप में जिम्मेदारी से बैटिंग की और अपनी को वर्ल्ड कप जिताकर ही दम लिया। वो सही समय पर फॉर्म में लौटे और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 गेंदों में 73 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 49 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में 225 रन बनाए।
शाहरुख (Shahrukh) के 8 राज़ जो सिर्फ उनके करीबी जानते हैं, तीसरा राज़ बेहद दिलचस्प है !
कुसल मेंडिस (Kusal Mendis)- 223 रन
श्रीलंका के टॉप ऑर्डर के बैट्समैन कुसल मेंडिस ने वर्ल्ड कप में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंका को सुपर 12 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मेंडिस ने 31.85 की औसत से 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए। उन्होंने वर्ल्ड कप में 2 मैच जीतने वाले अर्द्धशतक बनाए।
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें |
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
अंतर्राष्ट्रीय जगत की ख़बरें जानने के लिए क्लिक करें