World Cup में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को मिलेगा ‘ब्रेक’, जानिए किस-किस को मिलेगी छुट्टी!

Share

World Cup 2023 | विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ब्रेक दिया जाएगा। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के लीग मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी दी जाएगी।

22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मैच के बाद अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इस बीच 7 दिन का वक्त मिलेगा जिसे भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वक्त गुजारने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस छुट्टी से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लंबे और थका देने वाले शेड्यूल से उबरने में मदद मिलेगी।

 

एशिया कप और लगातार मैचों की वजह से हुई थकान

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के दौरान 30 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीलंका में मैच होने की वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को लंबी-लंबी यात्राएं करनी पड़ी थी। भारतीय टीम को आराम नहीं मिल पाया और वो अपने वर्ल्ड कप अभियान में लग गई।

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद खिलाड़ियों के पास दो या तीन दिन के ब्रेक लेने और अपने घर जाने का ऑप्शन मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि दो मैचों के बीच 7 दिन का अंतर है ऐसे में अगर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ वक्त बिताने चले जाएंगे तो कोई हर्ज नहीं होगा।

विराट कोहली, रोहित शर्मा को मिलेगी बड़ी राहत

ये ब्रेक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो सकता है। दोनों को अपनी थकान उतारने का वक्त मिलेगा।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत एकमात्र टीम है जिसके सभी नौ लीग मैच अलग-अलग लोकेशन पर हैं। ऐसे में थकान होना लाज़मी है।

माना जा रहा है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 26 अक्टूबर को आगे के मैच की तैयारी के लिए लखनऊ में इकट्ठा होंगे।

भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के ट्रैवलिंग शेड्यूल और तेज गेंदबाजों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस सेशन काफी अच्छी तरह से निर्धारित किए हैं।

आपको बता दें कि अमूमन भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप मैच से 48 घंटे पहले नेट के लिए पहुंचती है, लेकिन मैच से एक दिन पहले केवल बैकअप खिलाड़ी ही एक्शन में दिखाई देते हैं। फिलहाल अगर टीम इंडिया के बड़े सितारों को वर्ल्ड कप में थोड़ा आराम मिल जाएगा तो वो तरो-ताज़ा होकर सेमी फाइनल और फाइनल में जमकर बल्लेबाज़ी कर सकेगी।

ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-

https://www.youtube.com/@KhabarClick4U

https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm

https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c


Share