Tension in Kolhapur | महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 2 स्थानीय लोगों के सोशल मीडिया स्टेट्स पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर के कथित इस्तेमाल और आपत्तिजनक ऑडियो संदेश लगाने के विरोध में हुए प्रदर्शन पर पथराव करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक हालात के मद्देनज़र इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के लिए एक प्रस्ताव आला पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) के जवानों को तैनात किया गया है, पुलिस ने सतारा से और पुलिस बल की मांग की है।
#Kolhapur: #Clash broke out between two communities over #Aurangzeb Posters; #Hindutva organisation staged a #protest which took a violent turn. Cops had to resort to #lathicharge pic.twitter.com/v0VCBWuXa2
— Free Press Journal (@fpjindia) June 7, 2023
उन्होंने कहा कि 19 जून तक के लिए धारा 144 निषेधाज्ञा लागू कर दी है जिसके तहत 5 या इससे अधिक लोग इकट्ठे नहीं घूम पाएंगे।
क्या है ये पूरा मामला?
आपको बता दें कि मंगलवार को कोल्हापुर में उस वक्त तनाव बढ़ गया जब 2 लोगों ने कथित रूप से टीपू सुल्तान की तस्वीर को आपत्तिजनक ऑडियो संदेश के साथ सोशल मीडिया पर स्टेटस के तौर पर डाल दिया।
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
VIDEO | "We will find those responsible for maligning the image of Maharashtra and causing law and order problems. The situation is under control. I urge people not to take law in their hands," says Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis on Kolhapur clashes. pic.twitter.com/l3AIdVCJBY
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2023
कोल्हापुर बंद के आह्वान के बाद फैला तनाव
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि इस मामले को लेकर कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का एलान किया और इन संगठनों के सदस्य शिवाजी चौक पर इकट्ठा हुए। उनका प्रदर्शन खत्म होने के बाद भीड़ पर कथित तौर पर पथराव हुआ। ऐसे में पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।
कोल्हापुर बवाल पर क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे
#WATCH | It's the government's responsibility to maintain law and order in the state. I also appeal to the public for peace and calm. Police investigation is underway and action will be taken against those found guilty: Maharashtra CM Eknath Shinde on Kolhapur incident pic.twitter.com/bzGBKXjkqT
— ANI (@ANI) June 7, 2023
इधर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले को लेकर कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। कोल्हापुर झड़प के बाद किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने ने लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है।