Twitter War | Adnan Vs Jagan: पाकिस्तानी से भारतीय बने बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने इंडिया फर्स्ट और इंडियन फर्स्ट का झंडा तान दिया है। हद तो तब हो गई जब उन्होंने जगन मोहन रेड्डी के रवैये को अलगाववादी बता दिया।
अदनान सामी ने जगन मोहने को ‘एक राष्ट्र’ की घुट्टी भी पिला दी। असल में फ़िल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी ने फिल्म की टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि तेलुगू का झंडा बुलंद है। आंध्र प्रदेश की तरफ़ से एमएम कीरावनी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, रामचरण और RRR की पूरी टीम को बधाई। हमें आप पर गर्व है।
Read this: West Bengal News: बीरभूम में मिड-डे-मील में निकला सांप, 16 बच्चे बीमार
Telugu flag? You mean INDIAN flag right? We are Indians first & so kindly stop separating yourself from the rest of the country…Especially internationally, we are one country!
This ‘separatist’ attitude is highly unhealthy as we saw in 1947!!!
Thank you…Jai HIND!🇮🇳 https://t.co/rE7Ilmcdzb— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) January 11, 2023
जगन के इस ट्वीट पर सिंगर अदनान सामी ने आपत्ति जता दी। उन्होंने ‘तेलुगू का झंडा’ बुलंद होने की बात को ग़लत कहा। जवाब में अदनान ने एक ट्वीट किया और लिखा, तेलुगू का झंडा? आपका मतलब भारत का झंडा? हम पहले भारतीय हैं इसलिए खुद को देश से अलग बताना बंद करो, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम एक देश हैं। ये ‘अलगाववादी’ नज़रिया है और ये वैसे ही हानिकारक है जैसा हमने 1947 में देखा, जय हिंद।
Pathan Controversy: बजरंग दल ने ‘पठान’ फिल्म को लेकर मल्टीप्लेक्स में की तोड़फोड़
अदनान सामी ने जगन मोहन रेड्डी की भारतीयता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। ये तो वही बात हुई कि नया नया मुर्गा ज्यादा ही बांग देता है। अदनान की टिप्पणी पर सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि जगन मोहन ने कभी अलगाववाद की बात नहीं की है। तेलगू उनकी भाषा है और भाषा उनकी पहचान है। उनका ट्वीट RRR फिल्म की टीम और आंध्र की जनता के लिए था।
भारत में मिलने वाले 5 बेस्ट ड्रोन कैमरे | 5 Best Drone Camera in India
इसलिए इस बात को जबरन तूल देने की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन अदनान अपनी नई नई देशभक्ति साबित करने में कुछ आगे ही बढ़ गए। इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें