VIDEO: आसमान में बिखरी अद्भुत रोशनी, ‘सितारों’ की कतार देख लोग हैरान-परेशान

Share

sky illuminates
आसमान में रहस्यमयी रोशनी की तस्वीरें

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, औरैया, कन्नौज, इटावा, हरदोई और सीतापुर सहित कई जिलों में सोमवार रात आसमान में ट्रेन जैसी कतार में रोशनी चमकती हुई देखी गई। लोगों का कहना हे कि ये विचित्र रोशनी थी जो कुछ देर दिखाई देने के बाद आसमान से गायब हो गई। कई लोगों ने रोशनी की तस्‍वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसे लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। कोई इसे एलियन यूएफओ तो कोई उड़न-तश्‍तरी बता रहा है।

आसमानी रोशनी का खुला राज़

असल में रात में आसमान में चमकने वाली रेलगाड़ी जैसी रोशनी एक सेटेलाइट से आ रही थी। ये स्टारलिंग सेटेलाइट का असर था। इस सेटेलाइट को दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक​ ​​​​​​एलन मस्क की कंपनी ने बनाया था। स्‍टारलिंक एलन मस्क की कंपनी है जो पूरे विश्व में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट की सुविधा देने का काम कर रही है। इस काम के लिए उन्‍होंने कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाए हैं। इन्हीं सेटेलाइट में से एक से ये रोशनी आ रही थी।

ये भी पढ़िए : Gehlot Vs Pilot: राजस्थान में मंत्री अशोक चांदना पर क्यों उछाले गए जूते-चप्पल ?

इंटरनेशनल मीडिया ने किया खुलासा

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस रोशनी की तस्‍वीरों को स्‍टारलिंक सेटेलाइट बताते हुए जानकारी दी गई है। इस हफ्ते की कुछ और रातों में ऐसी रोशनी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बिल्‍कुल नया प्रयोग है। उत्तर प्रदेश के लोगों ने पहली बार इस रोशन को देखा था तो वो चौंक गए।

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले पंजाब में भी ऐसी रोशनी देखी गई थी। इसे बाद में जम्‍मू पुलि‍स ने स्‍टारलिंक सैटेलाइट की रोशनी बताया गया था।


Share

2 thoughts on “VIDEO: आसमान में बिखरी अद्भुत रोशनी, ‘सितारों’ की कतार देख लोग हैरान-परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *