Viral Video | गाज़ियाबाद में एक बार फिर बाइक सवार इश्कजादों की तस्वीरें सामने आईँ हैं। एक कपल ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उडाते हुए खुलेआम सड़क पर चलती बाइक पर इश्क फरमाते हुए देखा गया। लड़का फर्राटे से हाईवे पर बाइक चला रहा है और लड़की उल्टी तरफ मुंह करके लड़के को हग कर रही है। ये तस्वीरें देखकर आप भी सिहर जाएंगे। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया है।
गाजियाबाद युवक युवती का चलती बाइक पर अश्लीलता करते हुए स्टंट का वीडियो वायरल। चलती बाइक पर युवक का युवती को गोद मे लिए वीडियो हुआ वायरल।@Uppolice @bulandshahrpol@hapurpolice @ghaziabadpolice @NCIBHQ @NCIBMandsaur @NCIBINDORE @proncibup @CrimeBangalore @NcibAc pic.twitter.com/S86skb3Rvj
— NCIB MadhyaPradesh 🇮🇳 (@NCIBMP) June 21, 2023
कपल ने डाली खतरे में जान
लड़की बाइक की टंकी पर बैठी दिख रही है और लड़का तेज़ रफ्तार में हाईवे पर कई कारों को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ रहा है। ऐसे में किसी भी वक्त रोड एक्सीडेंट की पूरी संभावना है लेकिन इश्क के नशे में डूबे इन लैला मजनूं को इसका होश नहीं है। ये तस्वीरें गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में नेशनल हाईवे 9 की है। एक कार सवार ने ये मंजर अपने मोबाइल पर कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।
ट्रैफिक रूल्स का खुला उल्लंघन
इसके बाद ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ते हुए रोमांस करते इस कपल की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रहीं हैं। ये दोनों यातायात नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं साथ ही सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने का भी काम कर रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ IPC की धारा 292 और 294 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। ये दोनों सड़क पर ऐसी करतूत करके अपनी जान तो ख़तरे में डाल ही रहे हैं साथ ही ये बाकी राहगीरों के लिए भी ख़तरनाक साबित हो सकते हैं।
अगर ये गिरे तो पीछे से आने वाली कोई भी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है लेकिन मोहब्बत के सुरूर में डूबे इस जोड़े को इसका होश कहां? ये तो इश्क फरमाने में जुटे हैं।
जयपुर में भी वायरल हुई थी खुल्लम खुल्ला इश्क़ की तस्वीरें
जयपुर जवाहर सर्किल पर बुलेट बाइक पर रोमांस करने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी pic.twitter.com/XbdxbGILOS
— Santu Mehra Sikar 🅾️➕ (@SantuMehra51) March 7, 2023
इससे पहले मार्च 2023 को जयपुर में ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थी जिसमें चलती बुलेट पर एक लड़की, लड़के से लिपटी हुई थी। दोनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी और केस दर्ज किया था। इस वाक्ये से भी गाज़ियाबाद के लैला-मजनूं सबक ले सकते थे लेकिन उन्होंने वही ग़लती दोहराई है और अब पुलिस इनकी तलाश कर रही है।