बिहार के जहानाबाद में शराब पीकर एक युवक बाहुबली बन गया। शराब पीकर इस शख्स ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। कभी इसने रेडी को अपने सिर पर उठा लिया तो कभी ये फौजी की तरह कोहनी के बल सड़क पर रेंग कर रोड क्रॉस करता देखा गया। चार पैग लगाने के बाद इस व्यक्ति ने सड़क पर धूम मचा दी है।
इस शराबी को अपने कपड़ों तक का होश नहीं रहा और इसने अपने कपड़े उतार फेंके और अपनी बॉडी दिखाने लगा। ये सड़क पर आने जाने वाले लोगों को भी ललकार रहा था।
ये भी देखिए : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड
वैसे तो ये सुकड़ी पहलवान था लेकिन शराब के नशे में ये खुद को बाहुबली समझ रहा था। इस शराबी का ये हाल था कि आते-जाते लोग इसे पीट रहे थे लेकिन इसका नशा नहीं उतर रहा था। इससे सड़क पर चार कदम भी सीधे नहीं चले जा रहे थे पर ये लोगों को अपनी ताकत का मुजाहिरा कर रहा था।
सड़क पर हुए इस तमाशे को देखकर आप समझ सकते हैं कि शराब पीकर कैसे आदमी चींटी से शेर बन जाता है। इसलिए आदमी को अपनी हैसियत के हिसाब से ही शराब पीनी चाहिए।
ये भी देखिए : लंपी वायरल से पीड़ित गाय खुद दवा लेने मेडिकल स्टोर पर पहुंची