Viral Video of Mukherjee Nagar Fire: कोचिंग सेंटर में लगी आग, बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान!

Share

Viral Video of Mukherjee Nagar Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। इस घटना में कई छात्रों के ज़ख्मी होने की खबर सामने आई है हालांकि सभी छात्र सुरक्षित हैं। छात्रों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रस्सी का सहारा लिया गया। रस्सी से उतरते वक्त कई छात्र बुरी तरह गिरते हुए देखे गए। इस घटना के वक्त बिल्डिंग के आस-पास भारी भीड़ देखी गई।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। ये कोचिंग सेंटर बिल्डिंग के चौथे माले पर चल रहा था। पुलिस अधिकारी ने ‘खबर Click’ को बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

मुखर्जी नगर में कैसे लगी कोचिंग सेंटर में आग?

पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक आग इमारत में लगे बिजली के मीटर से लगी और धीरे-धीरे फैल गई। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने ‘खबर Click’ को बताया कि दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर ज्ञान बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा कि दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। ये अभियान पूरा कर लिया गया है। फिलहाल किसी के गंभीर तौर पर घायल होने की खबर नहीं है। छात्रों रस्सियों और तारों के ज़रिए इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया है।


Share