लंदन में पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को एक कॉफी शॉप के बाहर प्रवासी पाकिस्तानियों ने घेर लिया और चोरनी-चोरनी के नारे लगाए। लोगों ने लगातार उनका पीछा किया और कॉफी शॉप के अंदर भी उनके खिलाफ नारेबाज़ी की।
पाक मंत्री मरियम औरंगज़ेब का वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी लोग मंत्री मरियम को घेरे हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी शॉप पर पाकिस्तानियों ने प्रदर्शनकारी पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही के बीच विदेश यात्रा करने आईं मंत्री की खिलाफत की और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने मरियम का पीछा करते हुए उन्हें सड़कों पर चोरनी, चोरनी कहकर पुकारा।
इमरान के समर्थकों ने किया मरियम का घेराव
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मरियम ने प्रदर्शनकारियों के विरोध का कोई जवाब नहीं दिया और खामोशी से चलतीं रहीं और अपने मोबाइल पर व्यस्त नज़र आईं। पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार ने मंत्री मरियम का बचाव किया है। डॉन की खबर के अनुसार औरंगजेब को इमरान खान के समर्थकों ने कॉफी शॉप में घेर लिया और परेशान किया।
ये भी पढ़िए : BIG BOSS 16: क्या आपने देखा सलमान खान का गब्बर सिंह और मोगैम्बो वाला रूप ?
विरोध पर क्या बोलीं मरियम औरंगज़ेब ?
वायरल वीडियो में एक महिला मरियम औरंगजेब से ये कहती नज़र आई कि वे टेलीविजन पर बड़े-बड़े दावे करतीं हैं लेकिन लंदन में सिर पर दुपट्टा नहीं रखती हैं। पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन ने वीडियो पर जानकारी देते हुए बताया कि औरंगजेब ने कहा कि वो इस तरह के व्यवहार को देखकर दुखी हैं। इमरान खान की नफरत और विभाजन की राजनीति का असर पाकिस्तान के लोगों पर पड़ रहा है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने ये भी कहा कि वो रुकी हुई थीं और उन्होंने उग्र भीड़ के हर सवाल का सामना किया।
पाक PM शहबाज़ शरीफ ने की मरियम की तारीफ
इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने मरियम की तारीफ करते हुए इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थकों की निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा की मरियम ने मर्यादापूर्ण व्यवहार किया।
The manner in which Marriyum Aurangzeb dealt with the harassment from the PTI supporters shows her grace. By her calm & honorable conduct, she exposed the ugly face of the harassers & their promoters.
We are proud of her.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) September 25, 2022
पाकिस्तान में इमरान खान के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद तमाम पार्टियों में राजनीतिक कटुता बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह से पाकिस्तान की मंत्री के साथ ऐसा हुआ है।
ये भी देखिए: UP विधानसभा में विधायक के 3 पत्ती खेलने और तंबाकू खाने का वीडियो वायरल