अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ऐसी पारी खेली जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। दरअसल, एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम हार की कगार पर थी, लेकिन मैक्सवेल ने अकेले दम पर 201 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. पारी के दौरान मैक्सवेल को चोट भी लगी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने क्रीज पर टिके रहने का फैसला किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. अपनी पारी के अंत में मैक्सवेल ने अफगानी गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. तभी तो दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज सोशल मीडिया पर मैक्सवेल की पारी की तारीफ कर रहे हैं.
ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक पर विराट क्या बोले?
वहीं, भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli’s reaction on Glenn Maxwell batting)ने भी मैक्सवेल की पारी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने दोस्त को सनकी कहा। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि तुम अकेले हो जो ऐसी उपलब्धि हासिल कर सकते हो, सनकी।’ कोहली ने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।
आपको बता दें कि कोहली और मैक्सवेल RCB (Royal Challenger Bengalore) के लिए एक साथ खेलते हैं और मैक्सवेल भारत के पूर्व कप्तान कोहली के अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। ऐसे में कोहली ने प्रतिक्रिया देते हुए मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी।
मैक्सवेल की पारी पर वसीम अकरम क्या बोले?
पूर्व पाकिस्तानी स्टार वसीम अकरम ने भी मैक्सवेल की पारी पर प्रतिक्रिया दी। इस मौके को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा मौका कभी नहीं देखा. मैं 28 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं और 20 साल से क्रिकेट से जुड़ा रहा हूं, लेकिन मैंने ऐसी पारी पहले कभी नहीं देखी।
Legendary pacer @wasimakramlive points out a mistake by Afghanistan bowlers against #GlennMaxwell, who was struggling with the cramps.#ASportsHD #ARYZAP #CWC23 #ThePavilion #ShoaibMalik #MoinKhan #FakhreAlam #MisbahulHaq #AUSvAFG pic.twitter.com/VI4x5FUb5x
— ASports (@asportstvpk) November 7, 2023
मैक्सवेल ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। आपको बता दें कि मैक्सवेल वनडे विश्व कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ने ये उपलब्धि हासिल की थी। आपको बता दें कि मैक्सवेल की रनों का पीछा करते हुए ये पारी वनडे में उनकी सबसे बड़ी पारी है।
ताज़ा खबरें जानने और हमसे जुड़ने के लिए नीचे Clickकरें :-
https://www.youtube.com/@KhabarClick4U
https://chat.whatsapp.com/CQXlUA8oFoK3x0nbegJgJm
https://chat.whatsapp.com/BqJrrNycYprJxHJ8ViBD5c