Javed Aktar in Pakistan | लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 26/11 आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को ज़ोरदार तमाचा मारा है।
लाहोर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जावेद अख्तर ने 26/11 आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले के गुनहगार पाकिस्तान में अभी भी खुले घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में हर हिंदोस्तानी को पाकिस्तान से शिकायत करने का हक़ है।
असल में जावेद अख्तर पाकिस्तान में मशहूर उर्दू शायर फैज़ अहमद फैज़ की याद में हुए एक समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने मौका पाते ही पाकिस्तान के लोगों को आईना थमा दिया।
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को सिखाया सबक
असल में जावेद अख्तर से एक पाकिस्तानी शख्स ने पाकिस्तान से प्यार-मोहब्बत का संदेश ले जाने की बात कही। एक दर्शक ने कहा कि आप कई बार पाकिस्तान आए हैं। जब आप वापस जाते हैं तो क्या आप अपने लोगों को ये बताते हैं कि हम अच्छे लोग हैं, हम सिर्फ बमबारी नहीं कर रहे बल्कि माला और प्यार से बधाई भी दे रहे हैं? इस सवाल का जावेद अख्तर ने ऐसा जवाब दिया कि सब सनन रह गए।
जावेद साहब ने जवाब दिया कि फिज़ा जो गरम है वो कम होनी चाहिए। हम तो मुंबई के लोग हैं। हमने देखा वहां क्या हुआ। हमलावर लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे ना वो मिस्र से आए थे। वो अभी भी आपके देश में घूम रहे हैं। तो अगर एक हिंदुस्तानी के दिल में ये शिकायत हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए और नाराज़ नहीं होना चाहिए।
पाकिस्तान में क्यों नहीं हुए लता मंगेशकर के शो- जावेद अख्तर
अख्तर ने पाकिस्तान को ये भी याद दिलाया कि भारत ने नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का खुली बाहों से स्वागत किया लेकिन पाकिस्तान ने कभी लता मंगेशकर के शो की मेजबानी नहीं की।
जावेद अख्तर ने कहा कि मेहदी हसन ने जब भारत का दौरा किया, तो शबाना आज़मी ने उनकी मेजबानी की। फैज़ साहब जब आते थे तो ऐसा लगता था कि कोई सत्ताधारी आ रहा है। हर तरफ उसका लाइव टेलीकास्ट होता था। क्या आपने कभी पीटीवी पर साहिर लुधियानवी, कैफ़ी आज़मी या अली सरदार जाफ़री का इंटरव्यू देखा है? इसलिए संचार नाकाबंदी दोनों तरफ से है और शायद आपकी तरफ से अधिक है।
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को शर्मिंदा किया
आपको बता दें कि साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में 175 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई में सुनियोजित तरीके से सिलसिलेवार हमले किए थे। जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को इस हमले के लिए शर्मिंदा किया।
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें