Kiara-Siddharth Marriage | फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जैसलमेर में हुए शानदार शादी समारोह में सात फेरे लिए और विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों ने सूर्यगढ़ पैलेस में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की।
दोनों ने बैंड बाजा और बारात के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की और मेहमानों का आशीर्वाद लिया। दिल्ली के मशहूर ‘जी’ वेडिंग बैंड की मधुर धुनों के बीच सेहरे के साथ सजे-धजे सिद्धार्थ घोड़ी पर बैठकर शाही एंट्री करते हुए विवाह स्थल पर पहुंचे।
इससे पहले दिन में विवाह स्थल से कई वीडियो वायरल हुए। इनमें पारंपरिक गुलाबी पोशाक में कुछ लोग फूलों की छतरी ले जाते हुए दिखाई दिए।
फिल्म निर्माता करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, एक्टर शाहिद कपूर, जूही चावला और मीरा राजपूत कपूर ने ‘सिड-कियारा’ की शादी में मौजूद रहे और दोनों को बधाइयां-शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा शादी को एक निजी इवेंट बनाए रखना चाहते थे।
ऐसे में ये इंतज़ाम किए गए कि कार्यक्रम स्थल से कोई फोटो या वीडियो लीक न हो। दोनों की शादी से पहले की तमाम सेरेमनी जैसे हल्दी और मेहंदी की रस्म वीकेंड से शुरू हो गईं थीं। सोमवार को रंगारंग संगीत समारोह हुआ।
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने अफेयर को गुप्त रखा था। उन्होंने डेटिंग की अफवाहों को न तो स्वीकार किया और न ही खंडन किया।
सिद्धार्थ और कियारा ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले। दोनों की कैमिस्ट्री गज़ब की थी और दोनों एक दूसरे के करीब आते चले गए। कई मौकों पर दोनों को एक साथ घूमते देखा गया, जिसने उनके रिश्ते की अफवाहों को और हवा दी। डेटिंग से शुरू हुआ रिश्ता मज़बूत हुआ तो दोनों ने शादी का फैसला लिया।
कॉफी विद करण सीजन- 7 के एक एपिसोड में कियारा ने ये खुलासा किया था कि वो पहली बार सिद्धार्थ से लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी में मिली थीं। उन्होंने ये भी कबूल किया कि वो और सिद्धार्थ मल्होत्रा करीबी दोस्त से ज्यादा करीब हैं।
सिद्धार्थ और कियारा ने शादी करके ज़िंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत की है। देशभर के प्रशंसकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।