Watch Lathicharge In Patna | पटना की सड़कों पर BSSC छात्रों और पुलिसवालों के बीच महाभारत हुआ। पुलिस ने जबरदस्त ठंड में बेरहमी से छात्रों पर लाठियां बरसाई हैं। BSSC अभ्यर्थियों ने पेपर लीक कांड के खिलाफ महाआंदोलन का आगाज किया तो प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी हैं।
पटना में छात्रों पर टूटा पुलिस का कहर!
पटना कॉलेज गेट से शुरू हुआ अभ्यर्थियों का पैदल मार्च डाकबंगला चौराहे पर पहुंचा तो पुलिस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठियां मार-मार कर अभ्यर्थियों को खदेड़ा। इस दौरान कई छात्र घायल हुए। डाकबंगला चौराहे के आस-पास की सड़कें रणक्षेत्र में बदल गई। पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।
भारत में मिलने वाले 5 बेस्ट ड्रोन कैमरे | 5 Best Drone Camera in India
वीडियो देखिए
छात्रों और पुलिस के बीच जमकर घमासान हुआ। कई तस्वीरें ऐसी आईं हैं जिनमें पुलिसवाले छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नज़र आए। कड़ाके की ठंड में पुलिसवाले अभ्यर्थियों पर जुल्म ढाते नज़र आए। कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें भी आई।
अभ्यर्थी BSSC की सभी पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। फिलहाल BSSC के पहली पाली के पेपर आउट होने के बाद आयोग ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी और 45 दिनों के भीतर फिर से पेपर करवाने की घोषणा भी कर दी है।
अमीर बनने के लिए ये 5 किताबें ज़रूर पढ़ें | 5 Best Books to Learn Financial Management [2022]
#WATCH बिहार: BSSC उम्मीदवारों ने राज्य सरकार के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/rmY62UyeJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
BSSC अभ्यर्थियों की क्या मांगें हैं ?
छात्रों की मांग है कि BSSC की दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द की जाए। परीक्षा की आंसरशीट की कार्बन कॉपी परीक्षार्थियों को दी जाए। परीक्षा का परीक्षा बुकलेट परीक्षार्थियों को दिया जाए। रिजल्ट, कट ऑफ और मार्क्स साथ में जारी किए जाएं। प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच सीबीआई से कराई जाए। छात्रों की मांग पूरी तरह जायज़ है। एक तरफ भयानक बेरोज़गारी है और दूसरी तरफ बार बार पे1पर लीक होने क वजह से भर्ती टल जाती है। ऐसे में छात्रों और अभ्यर्थियों पर दोहरी मार पड़ रही है।
10 बेस्ट म्यूचुअल फंड जिन्होंने पैसा दुगना किया ! 10 Best Mutual Funds | Nov 2022
ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए CLICK करें
फिल्म जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें
क्रिकेट से जुड़ी खबरें जानने के लिए CLICK करें
शेयर मार्केट और बिजनेस जगत की खबरें पढ़ने के लिए CLICK करें
विश्व जगत की ख़बरें जानने के लिए CLICK करें